Logo
Lok Sabha Election 2024: जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का  ऐलान कर दिया है। बैठक में धनंजय सिंह ने समर्थकों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं। जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का  ऐलान कर दिया है। धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अपने घर पर समर्थकों की बैठक बुलाई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि धनंजय सिंह और उनके समर्थक भाजपा के लिए काम करेंगे। 

भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील
बैठक में धनंजय सिंह ने समर्थकों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा- आज के राजनीतिक हालात में बीजेपी ही सबसे बेहतर हैं। बता दें, धनंजय सिंह खुद चुनाव इसलिए नहीं लड़ रहे हैं क्योकिं अपहरण और रंगदारी के एक मामले में अदालत ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई है। फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर हैं। वहीं, उनकी पत्नी श्रीकला ने बीएसपी उम्मीदवार बन कर नामांकन किया था, लेकिन बाद में पार्टी ने उनके टिकट काट कर श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया। 

बीजेपी को मिलेगी मजबूती
बाहुबली नेता धनंजय सिंह के इस कदम से केवल जौनपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में बीजेपी को सियासी लाभ होगा। धनंजय सिंह ठाकुर जाति से आते और समाज में अच्छी खासी पकड़ और धमक भी रखते हैं। बीजेपी ने जौनपुर लोकसभा सीट से कृपाशंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर चुनाव छठे चरण में 25 मई को होगा।  

बीजेपी को वोट देने की अपील
धनंजय सिंह ने कहा है कि जनभावनाओं को देखते हुए सभी लोग बीजेपी पार्टी को वोट करें। हम लोग जनता की लड़ाई लड़ते हैं इसलिए हमारे ऊपर केस मुकदमे दर्ज होते हैं। गरीब जनता के लिए लड़ना ही हमारा लक्ष्य है। साल 2002 के चुनाव में हम लगभग सभी राजनीतिक दल के पास टिकट के लिए गया था, लेकिन किसी ने टिकट नहीं दिया। 

उन्होंने आगे आगे कहा कि उस चुनाव में हमने तय किया कि हम चुनाव लड़ेंगे। राजनीति में हम लोगों ने कहां से कहां तक की यात्रा की। हम लोग चुनाव लड़े और जीते भी हैं।  यहां की जनता ने हमें कंधे से उठाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा भेजने का काम कर चुकी है। तमाम परेशानियों के बाद भी हम चुनाव जीतते रहे हैं। हम लोगों ने दल और जाति की राजनीति नहीं की। 
 

jindal steel jindal logo
5379487