Lucknow news: लखनऊ में सनसनीखेज घटना हो गई। शनिवार(5 अक्टूबर) को इंजीनियरिंग छात्र ने कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। खून से लथपथ छात्र को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र के चरण प्लाजा के पास कॉमर्स बिल्डिंग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
घर से आया और छत से लगा दी छलांग
पुलिस के मुताबिक, जानकीपुरम निवासी आदित्य (17) घर से पढ़ाई करने के लिए कोचिंग निकला। सुबह 8 बजे कोचिंग पहुंचा। आदित्य ने अपना मोबाइल फोन और बैग वहीं रख दिया। इसके बाद छत पर गया और छलांग लगा दी। कॉमर्स हाउस बिल्डिंग के गार्ड ने पुलिस को छात्र के छत से कूदने की सूचना दी। पुलिस पहुंची और घायल आदित्य को लेकर सिविल अस्पताल गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्र के मोबाइल से पुलिस ने परिजन को दी सूचना
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ातल की है। पुलिस ने घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस बिल्डिंग से आदित्य ने छलांग लगाई है, वह बंद रहती है। आदित्य फायर सर्विस की सीढ़ियों से 8वीं मंजिल तक गया और वहां से कूद गया। छात्र के बैग से मिले मोबाइल फोन से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी गई है।
लगातार सामने आ रहे सुसाइड के मामले
6 दिन पहले झांसी जनपद में रैगिंग से परेशान नवोदय विद्यालय की छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। हॉस्टल में उसका शव फंदे से लटकता मिला था। परिजनों ने दो सीनियर छात्राओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। दो दिन पहले बिजनौर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सेजल वर्मा ने फांसी लगाकर जान दी थी। स्कूल से लौटकर छात्रा दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में गई और फांसी लगाकर जान दे दी।