Logo
Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह उन्नाव की महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। वह CM योगी के जनता दरबार में फरियाद लेकर आई थी, लेकिन न्याय नहीं मिला तो सीएम हाउस के बाहर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली।

Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। उन्नाव से फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। जनता दरबार से बाहर निकलते ही उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने कंबल से आग बुझाई और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। 

वीडियो देखें...

पुलिस ने बताया कि महिला अंजली जाटव पारिवारिक विवाद से परेशान है। स्थानीय स्तर पर समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो मंगलवार को वह सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में फरियादी लेकर पहुंची, लेकिन समाधान नहीं हुआ। जिससे आहत होकर आत्मदाह का प्रयास किया। 
 

Lucknow CM House Anjli Jatav
लखनऊ में सीएम हाउस फरियाद लेकर आई उन्नाव की अंजली जाटव।

दरअसल, उन्नाव के छत्ताखेड़ा निवासी अंजली जाटव ने 30 जुलाई को पुरवा थाने में दहेज प्रताड़ना, मोबाइल और पैसों लूटने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने पहले 3 दिन एफआईआर नहीं की। एफआईआर हुई तो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। न ही पीड़िता का समान वापस कराया। 

अंजली ने 4 अगस्त को उप मुख्यमंत्री से भी फरियाद लगाई थीं, लेकिन उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया तो उपमुख्यमंत्री ने कह दिया ढूंढ रहे हैं। जबकि आरोपी घर में ही हैं। महिला का कहना है कि पुलिस ससुराल वालों से रिश्वत ले चुकी है।  इसलिए अब उसे ही जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। 

सीएम हाउस के बाहर गेट-3 में वारदात 
पुलिस ने बताया कि अंजली जाटव उन्नाव के पुरवा इलाके की रहने वाली महिला हैं। मंगलवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार के बाद गेट नंबर तीन से निकलीं और सीएम आवास के बाहर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली, सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी तो वह भागकर पहुंचे और कंबल से आग बुझाया और महिला को अस्पताल पहुंचाया। 

jindal steel jindal logo
5379487