UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सख्श एक्सप्रेस ट्रेन के 3rd एसी कोच में 2 बकरियां लेकर घुस गया। मामला ट्रेन नंबर 13106 सियालदह एक्सप्रेस का है। इसमें बलिया से सियालदह के 3rd AC कोच में 2 बकरियां लेकर सख्श एसी कोच में घुस गया।
जब कुछ यात्रियों ने इस पर आपत्ति जताई तो वह सख्श बकरियों के साथ कोच में आगे भागने लगा। इस दौरान जीआरपी पुलिस और टीसी कोई कोच में नहीं था, जो उस सख्श को बकरी लेकर कोच में घुसने से रोकता।
#बलिया-
— Ratnesh Singh (@ratneshballiya) October 5, 2024
सियाल्दह एक्सप्रेस 13 106 के AC कोच में बकरी के सफर करने का वीडियो हुआ वायरल
एक व्यक्ति द्रारा दो बकरी ले जाते विडीयो वायरल
AC कोंच में TT से लेकर RPF के सुरक्षाकर्मी थे मौजूद @drmbsbner @PiyushGoyal
@RailMinIndia pic.twitter.com/HQgULSSSth
क्या है पूरा मामला?
यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया में सियालदह एक्सप्रेस का है, जिसमें बलिया से सियालदह के 3rd AC कोच में 2 बकरियों के साथ एक सख्श घुस गया। तब यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का दावा करने वाली रेलवे की ओर से किसी ने उसको नहीं रोका। इसका कुछ लोगों ने वीडियो तक बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कहने के लिए वह 3rd AC कोच था, लेकिन वीडियो को देखकर लग रहा था कि जैसे ये जनरल बोगी हो। बकरी लेकर 3rd AC में घुसने पर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की ट्रेनों में रोज लाखों लोग यात्रा करते हैं, लेकिन कई बार इस तरह के नजारे सामने आते हैं, जिसको देखकर लोग परेशान हो जाते हैं, और सिस्टम का मजाक बन जाता है। ज्यादातर मामले तो बिना रिजर्वेशन के स्लीपर या AC कोच में बैठने के होते हैं, जिसमें लोग दबंगई के बल पर बिना टिकट के दूसरों की सीटों पर कब्जा तक कर लेते हैं।
इन दिनों त्यौहार का मौसम है। ऐसे में AC कोच की हालत जनरल डिब्बे की तरह हो जाती है। सामान्य यात्री एसी में घुस जाते हैं। ऐसे में AC में रिजर्वेशन करवाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और भीड़ की अधिकता की वजह से यात्री अपनी सीट पर आराम से लेट तक नहीं पाते।
स्पेशल ट्रेनों का कोई लाभ नहीं
भारतीय रेलवे भले ही त्यौहारों के समय स्पेशल ट्रेन चलाता है, लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से भीड़ की स्थिति पैदा हो जाती है। इस अफरा-तफरी में कई बार यात्री चोट तक खा जाते हैं। घर पहुंचने की जल्दी में यात्री कई बार तो अपनी जान तक से खिलवाड़ कर बैठते हैं।
यह भी पढ़ें : S Jaishankar: डिनर किम जोंग उन या जॉर्ज सोरोस के साथ? इसके जवाब में एस जयशंकर ने क्या कहा कि लगे ठहाके?