PM Modi in Ayodhya: अयोध्या में श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी इसके बाद एयरपोर्ट से रेल्वे स्टेशन तक 8 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। इसके लिये तैयारियां पूरी की जा रही हैं। पीएम मोदी एयरपोर्ट के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।
"PM Modi will hold roadshow, address public gathering on Dec 30 in Ayodhya": Commissioner Gaurav Dayal
— ANI Digital (@ani_digital) December 24, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/ECbm0e8Dvj#RamMandirAyodhya #PMModi #RamMandirInauguration pic.twitter.com/VvBfXE7m5v
2 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे पीएम
सूत्रों के मुताबिक, PM मोदी अयोध्या में 30 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहेंगे। वहीं 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट 11.20 बजे पहुंचेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी तैयारियां की हैं। इस फ्लाइट के बाद PM मोदी अयोध्या करीब 12 बजे पहुंचेंगे। उनका सरकारी विमान भी इसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। पीएम मोदी एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद एयरपोर्ट के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से पीएम रोड शो करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचगे
फ्लाईओवर का करेंगे शिलान्यास
इस दौरान पीएम मोदी 5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे। यह फ्लाईओवर अयोध्या रेलवे स्टेशन को अयोध्या एयरपोर्ट से जोड़ेगा। वहीं राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और रानी हो के पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं और फिर पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
प्रदेश सरकार ने पीएम के रोड शो को देखते हुए अयोध्या के पुलिसकर्मियों की छुट्टी 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक रद्द कर दी गई है। शनिवार को प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई। इसमें मोदी के रोड शो पर चर्चा की गई।