Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शनिवार (21 दिसंबर) को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने खौफनाक कदम उठाया। मां ने तीन बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। एक ही परिवार में चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। दर्दनाक घटना भदोही गांव की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।