Logo
यूपी के प्रयागराज में पहली बार 800 हेक्टेयर क्षेत्र में माघ मेला लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज में माघ मेले की तैयारी शुरू हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचकर मेला क्षेत्र का जायजा लिया। बताया, पहली बार प्रयागराज मेले का विस्तार 800 हेक्टेयर क्षेत्र में किया गया है। निरीक्षण के दौरान यूपी सरकार के अन्य मंत्री मौजूद रहे।

 

श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने का अनुमान
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रही है। लिहाजा, माघ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने का अनुमान है। मेले के लिए  800 हेक्टेयर क्षेत्र आरक्षित की गई है। इसे 6 सेक्टर में विभाजित कर जरूरी तैयारियां व व्यवस्था की जा रही हैं। 

 
5379487