Logo
Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ मेले में अखाड़ों और कल्पवासियों को 5 रुपए किलो आटा, 6 रुपए किलो चावल और 18 रुपए किलो चीनी दी जाएगी। योगी सरकार यहां उचित मूल्य की 138 दुकानें खोलने जा रही है।

Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाएगा। मेले में भंडारा कराने वाली संस्थाओं और अखाड़ों को भी बेहद कम कीमत पर राशन मिलेगा। योगी सरकार ने इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 राशन दुकानें खोलने का ऐलान किया है। 

5 रुपए में आटा, 6 रुपए में चावल
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में हर जरूरी इंतजम करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि मेला क्षेत्र में 138 राशन दुकानें खोली गई हैं। जहां से अखाड़ों और कल्पवासियों को 5 रुपए किलो आटा और 6 रुपए किलो चावल उपलब्ध कराया जाएगा। चीनी भी यहां 18 रुपए किलो मिलेगी। 

मेला क्षेत्र में मिलेंगे गैस सिलेंडर 
कुंभ मेला क्षेत्र में सस्ते राशन के लिए करीब 1.20 लाख कल्पवासियों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे। उचित मूल्य की दुकानों के साथ यहां अन्न भंडार भी खोले जाएंगे। जहां से लोग सस्ता राशन खरीद सकेंगे। भोजन पकाने के लिए गैस सिलेंडर सहित अन्य इंतजाम किए जाएंगे। यह जिम्मेदारी गैस एजेंसियां को सौंपी गई है। 

यह भी पढ़ें: इंदौर और मुंबई से प्रयागराज के लिए चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, नोट करें टाइम-टेबल  

महाकुंभ में गैस रीफिलिंग के भी इंतजाम 
महाकुंभ मेले में कल्पवासी नए गैस कनेक्शन ले सकेंगे। खाली सिलेंडर के रीफिलिंग की भी व्यवस्था की गई है। कल्पवासी इस दौरान 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के सिलेंडर भरवा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज से चलेंगी नई फ्लाइट, 4 विमान कंपनियों ने जारी किए शेड्यूल, इन शहरों से भरें उड़ान  

फरवरी तक मिलेगा सस्ता राशन 
सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ में कल्पवासियों और अखाड़ों को भोजन और भंडारे में कोई परेशानी नहीं आएगी। कल्पवासी को 2 किलो चावल, 3 किलो आटा और 1 किलो चीनी उपलब्ध कराई जाएगी। सस्ते राशन की यह सुविधा फरवरी अंत तक मिलेगी। वन नेशन वन कार्ड के जरिए भी लोग यहां से सस्ता राशन प्राप्त कर सकेंगे। 

5379487