Logo
Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में बम ब्लास्ट करने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्णिया (बिहार) से 11वीं के छात्र को अरेस्ट किया है। आरोपी 11वीं के छात्र को पुलिस प्रयागराज ला रही है।

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) शुरू हो रहा है। 31 दिसंबर 2024 को कुंभ मेले में बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी। छात्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। धमकी भरी पोस्ट मिलने के बाद UP पुलिस एक्टिव हो गई। रविवार (5 जनवरी) को पुलिस ने महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी देने को पूर्णिया (बिहार) से गिरफ्तार किया है। आरोपी 11वीं का छात्र है। पूछताछ में उसने बताया कि दोस्त को फंसाने के लिए साजिश रची थी।

दोस्त को फंसने शेयर किया पोस्ट
11वीं के छात्र ने पूछताछम में पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिन पहले उसका दोस्त से झगड़ा हो गया था। बदला लेने के लिए उसने दोस्त को फंसाने की साजिश रची। फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और धमकी भरा पोस्ट शेयर कर दिया। पुलिस आरोपी को बिहार से पकड़कर प्रयागराज ला रही है।

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh Bomb blast threat: महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी, 1000 हिंदुओं को मारने का ऐलान

पढ़िए धमकी भरा पोस्ट 
बता दें कि 31 दिसंबर को छात्र ने इंस्टाग्राम पर 'नसर पठान' नाम की ID से धमकी भरा पोस्ट लिखा था। छात्र ने पोस्ट में लिखा था कि ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। उसी दिन विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-पोस्ट किया। स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। 

आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस 
महाकुंभ मेला कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई। आरोपी को पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन किया। जांच-पड़ताल में पता चला कि जिस नंबर से ID बनी है पूर्णिया के भवानीपुर शहीदगंज का है। यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद ली और आरोपी को गिरफ्तार किया। 

60 हजार जवान करेंगे महाकुंभ की सुरक्षा 
प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ का शुभारंभ होगा। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 50 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। पूरा मेला 4 हजार हेक्टेयर (15,840 बीघा) में बस रहा। कुंभ के इस मेले में सुरक्षा पर विशेष फोकस किया है। कुल 56 थाने और 144 चौकियां बनाई गई हैं। मेले की सुरक्षा में 60 हजार जवान तैनात रहेंगे। 37000 पुलिसकर्मी, 10000 अधिकारी, 3000 महिला पुलिसकर्मी, 250 महिला पुलिस अधिकारी और 7000 फायर सर्विस के जवान तैनात रहेंगे। पहली बार 13 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बन रहा है। मेले को 25 सेक्टर में बांटा गया है।

5379487