Logo
Prayagraj Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण हादसा हो गया। बुधवार (9 अप्रैल) तेज रफ्तार बालू से भरे ट्रक ने झोपड़ी के बाहर सो रहे परिवार को रौंद दिया। हादसे में पिता और 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

Prayagraj Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण हादसा हो गया। बुधवार (9 अप्रैल) तेज रफ्तार बालू से भरे ट्रक ने झोपड़ी के बाहर सो रहे परिवार को रौंद दिया। हादसे में पिता और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर घटना के बाद से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। ट्रक को जब्त किया। ट्रक मालिक और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक्सीडेंट नैनी थाना क्षेत्र में हुआ।  

मजदूरी कर सो रहा था परिवार 
नैनी के लेप्रोसी चौराहे के पास रेलवे का नया पावर हाउस बन रहा है। शंकरगढ़ के कपारी गांव का रहने वाला मजदूर छोटेलाल (45) का परिवार पावर हाउस में काम करता था। बुधवार तड़के 3 बजे पूरा परिवार झोपड़ी के बाहर सो रहा था। तभी बालू से लदा ट्रक वहां से गुजरा। परिवार के लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। 

इसे भी पढ़ें:  बुल्डोजर कार्रवाई ऐतिहासिक फैसला: पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा देने का आदेश, SC ने अधिकारियों को लगाई फटकार

पुलिस ट्रक मालिक को खोज रही 
हादसे में छोटेलाल और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच है। चार लोगों को रौंदने के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक मालिक से संपर्क कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कन्नौज में रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचला 
कन्नौज में रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले अनुराग सिंह (24) और अक्षय कुमार (23) के रूप में हुई है। घटना समधन कस्बे में हुई। दोनों युवक एक वाहन को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।  

5379487