UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या की घटना सामने आने पर कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया। अब कांग्रेसी नेता ने मांग की है कि पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय मिले।
आरोपियों द्वारा धमकी भी दी गई
युवक की हत्या के मुद्दे को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यहां के सभी लोग न्याय मांग रहे हैं, क्योंकि एक दलित युवक को जान से मारा गया है। राहुल ने कहा कि मृतक के पूरे परिवार को आरोपियों द्वारा धमकी भी दी गई है।
#WATCH रायबरेली, उत्तर प्रदेश: रायबरेली में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या के मामले पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "यहां पर जो सभी लोग हैं वो न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है। पूरे परिवार को धमकाया गया है, एक… pic.twitter.com/INGkq5mCp5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2024
छोटे-छोटे लोगों को पकड़ा जा रहा
रायबरेली में हत्या के मामले को लेकर राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि हत्या की घटना के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि स्थानीय जिले के SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और छोटे-छोटे लोगों को पकड़ा जा रहा है।
अर्जुन पासी नाम के युवक की हत्या
घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वह चाहते है कि उत्तर प्रदेश में सभी वर्ग के लोगों का आदर हो और सबको न्याय मिले। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वह पीछे नहीं हटने वाले हैं। बता दें कि जिले के पिछवरिया ग्राम के रहने वाले अर्जुन पासी नाम के युवक की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी स्थानीय सांसद राहुल गांधी को मिली तो वह पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस के कई बड़े नेता भी राहुल गांधी के साथ रायबरेली पहुंचे और घटना की निंदा की।