Rajya Sabha Election-2024: देश में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ा न्याय यात्रा के जरिए जनता में पहुंच बढ़ा रहे हैं, वहीं सत्तारूढ़ दल भाजपा ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कर अबकी बार 400 के पार का नारा दिया है। इस बीच राज्यसभा चुनाव में भी बड़ा खेला करने की तैयारी है। भाजपा नेतृत्व ने यूपी की 10 सीटों के लिए आठ उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि, सपा ने तीन सांसद जिताने का दावा किया है।
कांग्रेस से सोनिया गांधी सहित चार उम्मीदवार
- कांग्रेस ने राजस्थान से सोनिया गांधी, बिहार से अखिलेश प्रसाद, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंदोर को उम्मीदवार बनाया है।
- तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चार उम्मीदवार घोषित किए हैं। इसमें पत्रकार सागरिका घोष, सुष्मिता देव और नदीमुल हक भी शामिल हैं।
- बीजू जनता दल ने देबाशीष सामंत्रे और सुभाशीष कुनिता को टिकट दिया है।
- वाईएसआर कांग्रेस ने वाईवी सुब्बा रेड्डी, एम रघुनंदा रेड्डी और जी बाबू राव को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।
- जनता दल यूनाइडेट (JDU) ने संजय झा को उम्मीदवार बनाया है।