Rampur Ambedkar Park controversy: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में अम्बेडकर प्रतिमा लगाए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई, जिससे लोगों का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। मामले में 6 पुलिसकर्मियों सहित लोगों पर 25 पर FIR की गई है।
रामपुर बवाल का Video - गोलियों की आवाज आ रही है। पुलिसकर्मी पत्थर मारते दिख रहे हैं। 6 पुलिसकर्मियों सहित 25 लोगों पर FIR हुई है। चंद्रशेखर आजाद आज पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं।
प्रशासन ने 15 दिन पहले सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई थी। दलित समाज ने यहां अंबेडकर पार्क का… pic.twitter.com/7Vq92r5dE5
— Anand Prakash (@anand11_du) February 28, 2024
चंद्रशेखर आजाद दलित समाज की आवाज है , दलितों पर जब जब जुल्म हुआ है तब तब चंद्रशेखर आजाद ने मुखर होकर उनके हक के लिए आवाज उठाई है ,
चंद्रशेखर आजाद रामपुर में पीड़ित दलित परिवार से मिलने गए और उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया , pic.twitter.com/H80hazDaq5
— Nargis Bano (@NargisBano70) February 28, 2024