Saurabh murder Case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में नए खुलासे हो रहे हैं। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र और नशे का एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस को पता चला है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश में 12 दिन तक रुके। वे शिमला, मनाली और कसौल घूमते रहे। अब पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे कोई तांत्रिक अनुष्ठान तो नहीं था।
हत्या के बाद हिमाचल में छिपे थे आरोपी
जांच में सामने आया कि 4 मार्च को मेरठ में सौरभ की हत्या के बाद साहिल और मुस्कान हिमाचल प्रदेश भाग गए। वहाँ 12 दिन तक अलग-अलग जगहों पर रुके। पुलिस अब पता लगा रही है कि उन्होंने वहाँ किन लोगों से मुलाकात की और क्या कोई तांत्रिक क्रिया भी हुई थी।
तंत्र-मंत्र का एंगल आया सामने
हत्या की जांच में एक नया मोड़ तब आया जब सौरभ की माँ रेणु देवी ने आरोप लगाया कि मुस्कान और साहिल दोनों तांत्रिक अनुष्ठान करते थे। उन्होंने कहा कि साहिल अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र में लिप्त था, जिसकी वजह से उसने मुस्कान को भी अपने वश में कर लिया था।
परिवार के मुताबिक, साहिल पीले और काले कुर्ते पहनता था, जिस पर ‘महाकाल’ लिखा होता था। उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय टैटू थे। पुलिस को उसके कमरे में डरावनी तस्वीरें, ड्रैगन और रहस्यमय आकृतियों के चित्र मिले हैं।
हत्या के लिए उकसाने का आरोप
मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने उसे नशे की लत लगा दी और अंधविश्वासी बना दिया। मुस्कान ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि साहिल ने उसे सौरभ की हत्या के लिए उकसाया। उसने कहा था, "अगर हम साथ रहना चाहते हैं, तो सौरभ को मारना होगा।"
साहिल ने खुद चाकू घोंपकर हत्या की पुष्टि की
सूत्रों के अनुसार, साहिल ने पहले मुस्कान से सौरभ पर हमला करवाया और फिर खुद उसके सीने में तीन बार चाकू घोंपा। इसके बाद शव को कई टुकड़ों में काटा और ड्रम में डालकर सीमेंट और रेत से सील कर दिया। फिर दोनों हिमाचल चले गए।
पुलिस जांच जारी
मेरठ पुलिस अब हिमाचल में दोनों की गतिविधियों की जांच करेगी। अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्या में किसी और का हाथ था या यह सिर्फ साहिल और मुस्कान का ही षड्यंत्र था।