Logo
UP News: मथुरा के एक स्कूल बस में आग लग गई। जिसके कारण दिल्ली हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान चालक ने बस को सड़क के किनारे लगाकर बच्चों को सकुशल निकाला। जानकारी के अनुसार बस में 8 बच्चे सवार थे। 

UP News: मथुरा के एक स्कूल बस में आग लग गई। जिसके कारण दिल्ली हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान चालक ने बस को सड़क के किनारे लगाकर बच्चों को सकुशल निकाला। जानकारी के अनुसार बस में 8 बच्चे सवार थे। 

अकबरपुर हाईवे में उस दौरान अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब अचानक से एक बस से धुंआ निकलने लगा। बस के चालक को जब इसकी जानकारी लगी तो उसने बस को किनारे में लगा दिया। इसके बाद चालक और मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को सकुशल बाहर निकाला।

बस में 8 बच्चे रहे सवार
यह बस दिल्ली पब्लिक स्कूल की है। जहां चौमुहां में अकबरपुर हाईवे के पास यह घटना घटी। इस दौरान बस में 8 बच्चे सवार रहे। चालक ने इस घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंचा। 

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
बस में आग लगने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली। परिजन मौके पर पहुंचे। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने सभी 8 बच्चों को अपनी निजी गाड़ियों से घर भिजवाया। इस दौरान बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बच्चों के घरवालों ने स्कूल प्रबंधन से कहासुनी भी की।

टला बड़ा हादसा
बस में जिस दौरान धुआं उठ रहा था वहां पर हाईवे किनारे बने ढाबा पर भी किसी प्रकार के आग बुझाने के सिलेंडर नहीं थे। ऐसे में यदि आग लग जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि वहां पर किसी भी प्रकार के आग बुझाने के साधन नहीं थे।
 

5379487