Logo
Lok sabha Chunav 2024: उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की चुनावी रैली में भगदड़ मच गई। समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंच गए। पुलिस ने लाठीचार्ज करके समर्थकों को वहां से हटाया। समर्थकों ने कुर्सियां तोड़ दीं। जूते-चप्पल, ईंट-पत्थर भी फेंके। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Lok sabha Chunav 2024: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को आजमगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। प्रचार के दौरान अखिलेश की रैली में भीड़ बेकाबू हुई तो भगदड़ मच गई। समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के तक पहुंच गए। पुलिस ने लाठीचार्ज करके समर्थकों को वहां से हटाया। इसके बाद भी समर्थक काबू में नहीं आए। समर्थकों ने कुर्सियां तोड़ दीं। जूते-चप्पल, ईंट-पत्थर भी फेंके। बाद में अखिलेश ने मंच संभाला। उन्होंने समर्थकों से शांत रहने की अपील की। इसके बाद समर्थक शांत हुए।

अनुशासन में रहिए, नुशासन मत बिगाड़िए 
मंच से ही अखिलेश ने कहा कि आप लोग समाजवादी कार्यकर्ता हैं। आपमें जोश है। इस जोश को 25 मई तक संभाल कर रखिए। अनुशासन में रहिए, अनुशासन मत बिगाड़िए। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। इसके बाद समर्थक शांत हुए। फिर अखिलेश ने रैली को संबोधित किया।

भाजपा के लोग लोगों को ठग रहे 
भदोही में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा-भाजपा के लोग झूठ बोल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे। जनता जान चुकी है और 2024 में भगाने का काम करेगी। अखिलेश ने कहा कि जनता का गुस्सा इतना ज्यादा है कि प्रधानमंत्री के क्योटो वाली सीट भी हार रहे। लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक सीट भी मिलने वाली नहीं है।

 60 लाख बच्चों का भविष्य खराब हुआ 
अखिलेश ने कहा कि परीक्षा रद्द होने की वजह से 60 लाख बच्चों का भविष्य खराब हुआ है। इस सरकार के खिलाफ 60 लाख बच्चे हैं। बताओ कैसे मुकाबला करेंगे। केवल वोट कम नहीं हुआ है जिन जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है उनकी जान भी खतरे में है।

एक दूसरे पर चढ़कर भागे कार्यकर्ता 
सपा ने लालगंज से दरोगा प्रसाद चुनाव मैदान में उतारा है। अखिलेश उनके समर्थन में प्रचार करने सरायमीर थाना के खरेमा बाजार पहुंचे थे। यहां अखिलेश की रैली के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि मंच की ओर बढ़ने पर सपा कार्यकर्ताओं को पीछे खदेड़ दिया और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर चढ़कर भागते हुए नजर आए।  

पहले भी दो रैलियों में बने भगदड़ के हालात 
सोमवार को अखिलेश यादव की संतकबीरनगर की रैली में भी भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। रैली में कुर्सियां टूटी थीं। इसके पहले रविवार को प्रयागराज के फूलपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा के दौरान भी ऐसा ही दृश्य देखा गया था। यहां भी हालात बेकाबू हो गए थे और सुरक्षा की दृष्ट से दोनों नेताओं को वहां से जाने के लिए कहा था। हालांकि इस बीच दोनों नेताओं ने रैली स्थल पर ही एक-दूसरे से बातचीत का वीडियो जारी किया था। 

अखिलेश की जनसभा में छोटे लड़के ने गाया गाना 

jindal steel jindal logo
5379487