Logo
UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी के बीच मानसून का बेसब्री से इंतजार है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी से बुरा हाल है।

UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी के बीच मानसून का बेसब्री से इंतजार है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी से बुरा हाल है। मंगलवार को भी लू के प्रकोप के साथ रात में भी गर्मी का असर देखने को मिलेगा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। 

मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ेगी। मंगलवार को राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं इसके आसपास के इलाकों में भी अधिकतम तापमान दर्ज किया जाएगा।

इन जिलों में रहेगा लू का असर
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार यानी 18 जून को प्रदेश के कई जिलों में लू चलेगी। जिसमें प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, रायबरेली, अमेठी, रविदास नगर, जौनपुर, सुल्तानपुर, मथुरा, इटावा, औरैया, जालौन, आगरा, फिरोजबाद, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर जिले शामिल हैं।

अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में 19 जून तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी। जबकि 19 जून से 22 जून तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके बाद पूर्वी यूपी के कई जिलों में 18 से 22 जून के बीच तेज हवाओं के साथ हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं।

रेड जोन में आगरा
मौसम विभाग ने प्रदेश में लू के प्रकोप को देखते हुए आगरा जिले में तीन-चार दिनों के लिए रेड जोन घोषित किया है। इस दौरान गर्मी की वजह से छोटे बच्चों, वृद्धों व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए ऐसे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यक्ता है।

5379487