Two Chinese Nationals Arrested: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से बड़ी खबर है। भारत-नेपाल बॉर्डर पर सिद्धार्थनगर जिले के ककरहवा पोस्ट पर मंगलवार को दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया। दोनों अवैध रूप से भारत में घुस आए थे। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया है।
आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान चीन के सिचुआन के मूल निवासी झोउ पुलिन के रूप में की गई। जबकि महिला की पहचान चीन के चोंगकिंग की मूल निवासी युआन युहान के रूप में की गई। पुलिस ने इनके पास से दो चीनी पासपोर्ट, नेपाल का एक पर्यटक वीजा, मोबाइल फोन, दो चीनी सिम कार्ड और दो छोटे बैग में विभिन्न प्रकार के कुल नौ कार्ड भी बरामद किए।
Siddharthnagar, Uttar Pradesh | SSB and Siddharthnagar police team arrested a Chinese man and a woman while the two were trying to enter India illegally from the Kakarhwa border via Nepal, on March 26. Two Chinese passports, a tourist visa from Nepal, 2 mobile phones, 2 Nepalese… pic.twitter.com/HuNKa8UX2H
— ANI (@ANI) March 27, 2024
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए
यह पूरा मामला 26 मार्च का है। ककरहवा में भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और मोहाना थाने की फोर्स संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी बभनी चौराहे के पास अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में दोनों चीनी नागरिकों को पकड़ा गया।
#WATCH | Siddharthnagar: ASP Siddharth Singh says, "On March 26, SSB and a team of Mohana Police station caught a man and a woman. After interrogation, it was revealed that they were Chinese nationals and had entered India without any legal documents. A case has been registered… pic.twitter.com/t7OfYyxXle
— ANI (@ANI) March 27, 2024
पुलिस ने बताया कि मोहाना थाने में आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 (ए) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। कोर्ट में पेश किया गया है।