Logo
UP Loksabha Voting Parcentage Update: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में शनिवार, 1 जून को यूपी की 13 सीटों में वोटिंग हुई। पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी व अनुप्रिया पटेल सहित 144 प्रत्याशी हैं। शाम 5 बजे तक 54% वोटिंग हुई।

UP Loksabha Voting Parcentage Update: उत्तर प्रदेश की 13  लोकसभा सीटों में शनिवार को मतदानी जारी है। सातवें चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय, महाराजपुर से पंकज चौधरी और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल के अलावा गाजीपुर से अफजाल अंसारी सहित 144 प्रत्याशियों की किस्मत तय होनी है। चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़ें..

UP Lok Sabha Voting Parcentage Update

UP में 05 बजे तक 54 फीसदी मतदान

लोकसभा सीट वोटिंग प्रतिशत
बलिया  50.56 फीसदी
बांसगांव  50.06 फीसदी
चंदौली  58.19 फीसदी
देवरिया  54.13 फीसदी
गाजीपुर  53.53 फीसदी
घोसी  53.19 फीसदी
गोरखपुर 52.53 फीसदी
कुशीनगर  56.04 फीसदी
महराजगंज 58.66 फीसदी
मिर्जापुर 55.83 फीसदी
रॉबर्ट्सगंज  54.25 फीसदी
सलेमपुर  50.21 फीसदी
वाराणसी  54.58 फीसदी
  • कुशीनगर जनपद में पूरे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परिवार के साथ मतदान किया। कहा, लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें हर किसी को आगे बढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। 
     
  • यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने बड़े बेटे अमित निषाद और पत्नी मालती देवी के साथ जंगल सालिकराम पादरी बाजार प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाले। मंत्री संजय निषाद ने गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में मतदान किया है। 

UP में 03 बजे तक 46.83 फीसदी मतदान

लोकसभा सीट वोटिंग प्रतिशत
बलिया  43.54 फीसदी
बांसगांव  43.71 फीसदी
चंदौली  51.27 फीसदी
देवरिया  47.32 फीसदी
गाजीपुर  46.13 फीसदी
घोसी  44.82 फीसदी
गोरखपुर 44.69 फीसदी
कुशीनगर  48.33 फीसदी
महराजगंज 51.16 फीसदी
मिर्जापुर 48.81 फीसदी
रॉबर्ट्सगंज  47.15 फीसदी
सलेमपुर  43.48 फीसदी
वाराणसी  48.38 फीसदी
  • वाराणसी में कांग्रेस पार्षद नजरबंद 
    वाराणसी में पुलिस ने कांग्रेस पार्षद दल के नेता गुलशन अली और पार्षद रमजान अली को नजर बंद कर दिया। कांग्रेस नेता शैलेन्द्र सिंह ने इस पर कहा, बीजेपी यहां चुनाव हार रही है। यही कारण है कि इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं व पार्षदों को प्रशासन नजरबंद कर रहा है। 

UP में 01 बजे तक 39.31 फीसदी मतदान

लोकसभा सीट वोटिंग प्रतिशत
बलिया  38.04 फीसदी
बांसगांव  37.74 फीसदी
चंदौली  42.17 फीसदी
देवरिया  39.44 फीसदी
गाजीपुर  38.75 फीसदी
घोसी  38.30 फीसदी
गोरखपुर 37.39 फीसदी
कुशीनगर  40.22 फीसदी
महराजगंज 42.29 फीसदी
मिर्जापुर 41.55 फीसदी
रॉबर्ट्सगंज  38.44 फीसदी
सलेमपुर  37.49 फीसदी
वाराणसी  39.25 फीसदी
  • जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर संसदीय क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचकर मतदान किया।
  • सितार वादक पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र एवं देवब्रत मिश्र ने वाराणसी में अपने परिवार के साथ मतदान किया। 
  • वोट की ताकत दुनिया में सिरमौर है भारत
    आजमगढ़ से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शनिवार को सातवें चरण की वोटिंग के दौरान कहा, हमारे एक वोट की ताकत है, जिस वजह से भारत पूरी दुनिया में शक्तिशाली बना है। सभी लोग जानते हैं कि भारत को मतदान से विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है। 
  •  
  • सोनभद्र जुगैल में चुनाव का बहिष्कार 
    राबर्ट़्सगंज लोकसभा के सोनभद्र जुगैल में नेटवर्क की समस्या के चलते ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। ओबरा विधानसभा क्षेत्र के इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता। जिस कारण लोगों को पेड़ और पहाड़ पर चढ़कर फोन से बात करनी पड़ती है। 

UP में 11 बजे तक 28.02 फीसदी मतदान

लोकसभा सीट वोटिंग प्रतिशत
बलिया  27.81 फीसदी
बांसगांव  28.30 फीसदी
चंदौली  29.08 फीसदी
देवरिया  28.10 फीसदी
गाजीपुर  27.55 फीसदी
घोसी  27.67 फीसदी
गोरखपुर 26.64 फीसदी
कुशीनगर  28.06 फीसदी
महराजगंज 29.66 फीसदी
मिर्जापुर 29.54 फीसदी
रॉबर्ट्सगंज  28.09 फीसदी
सलेमपुर  27.94 फीसदी
वाराणसी  26.13 फीसदी
  • ईवीएम में गड़बड़ी, बिना वोट डाले लौट रहे लोग 
    घोसी संसदीय क्षेत्र के मादी दुल्लह बूथ नंबर 18 में घंटों मतदान शुरू नहीं हो पाया। ईवीएम में गड़बड़ी के चलते सुबह से कोई वोट नहीं पड़ा। बाहर से वोट डालने आए लोग वापस लौट गए। रामकेवल ऋषि, रामचंद्र राय, प्रजापति, विजय राय, राम बृक्ष सिंह, इसराइल अहमद आदि सहित तमाम लोग बिना वोट डाले ही चले गए। 

UP में 9 बजे तक 12.94 फीसदी मतदान

लोकसभा सीट वोटिंग प्रतिशत
बलिया  13.42 फीसदी
बांसगांव  10.37 फीसदी
चंदौली  14.34 फीसदी
देवरिया  13.74 फीसदी
गाजीपुर  13.32 फीसदी
घोसी  10.32 फीसदी
गोरखपुर 12.99 फीसदी
कुशीनगर  13.50 फीसदी
महराजगंज 14.44 फीसदी
मिर्जापुर 14.93 फीसदी
रॉबर्ट्सगंज  10.74 फीसदी
सलेमपुर  13.39 फीसदी
वाराणसी  12.66 फीसदी
  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने गोरखपुर में मतदान किया। कहा, सभी लोगों को मतदान जरूर करना चाहिए। सभी लोग विकास करने वाली सरकार आए इसलिए वोट दें।  
     
  • गणेश मंदिर में पूजा कर मतदान के लिए निकले अजय राय 
    वाराणसी में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने मतदान से पहले बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। कहा, हम काशी के लाल हैं। पूजा कर आशीर्वाद लेकर निकलेंगे। यह जनता के लिए खड़े रहने का समय है। जितना संभव हो, जनता के लिए काम करने की जरूरत है।
     
  • योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाले वोट 
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया। कहा, अंतिम चरण में आज यूपी की 13 सीटों पर मतदान है। 2.5 महीने से आमजन की अकांक्षाओं को पूरा करने जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने अपने-अपने मुद्दे रखे। अपनी सरकारों के काम बताए। देश की 57 सीटों पर आज मतदान जारी है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है। इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। 
     
  • गोरखपुर: मतदान से मंदिर पहुंचे रवि किशन 
    गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार व भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने मतदान से पहले संकट मोचन मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनका परिवार व समर्थक भी मौजूद रहे। कहा, मैंने ने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने वोट किया है। भारत कभी झुके नहीं, इसके लिए वोट किया है।
     
  • मिर्ज़ापुर में अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट 
    मिर्ज़ापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने अंगुली में लगी नीली स्याही दिखाते हुए जीत का दावा किया। अनुप्रिया पटेल मिर्ज़ापुर लोकसभा लोकसभा सीट से अपना दल (S) यानी NDA की उम्मीदवार हैं। कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्ज़ापुर की जनता का एक बार फिर आशीर्वाद मिलेगा। INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार NDA की मजबूत सरकार बनेगी।
     
  • गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद व सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी व उनके भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने मतदान किया। 
     
  • घोसी लोकसभा सीट से एसबीएसपी उम्मीदवार अरविंद राजभर ने बलिया के मतदान केंद्र में वोट डाले। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद भी रहीं।  
     
  • बलिया में मंत्री ओपी राजभर ने किया मतदान 
    बलिया लोकसभा सीट में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व सुभाषपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। मंत्री ओम प्रकाश के साथ उनके बेटे अरुण राजभर भी मौजूद रहे।  
     
5379487