UP Police Constable bhartee Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस कान्सटेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गुरुवार को पहली चार्ज शीट पेश की गई है। यूपी एसटीएफ ने मेरठ के मास्टरमाइंड रवि अत्री सहित 18 लोगों को आरोपी बनाया है। उनके खिलाफ 900 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इससे पहले योगी सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा कंडक्ट कराने वाली कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया था।
सिपाही विक्रम पहल ने बेचा था पेपर
चार्जशीट में रवि अत्री व राजीव नयन मिश्रा के साथ लॉजिस्टिक्स कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस के कर्मचारी शिवम गिरी, रोहित पांडेय, अभिषेक शुक्ला व दिल्ली पुलिस के सिपाही विक्रम पहल का नाम शामिल है। आरोप है कि विक्रम ने ही गुड़गांव मानेसर में अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराए थे।
RO/ARO पेपर लीक में शामिल हैं 2 आरोपी
यूपी एसटीएफ ने मेरठ के कंकर खेड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ FiR दर्ज कराई है। इसमें आरोपी बनाए गए रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा का नाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO/ARO पेपर लीक मामले में भी आया है। इस मामले में उनके खिलाफ अलग से जांच की जा रही है। RO/ARO पेपर लीक का मास्टरमाइंड यूपी पुलिस का सिपाही अरुण सिंह था। वह बर्खाश्त चल रहा है।