Logo
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बुधवार को लंबे इंतजार के बारिश हुई तो बाढ़ के हालत बन गए। लखनऊ में विधान भवन और नगर निगम मुख्यालय में बारिश का पानी भर गया, जिससे लोग परेशान होते रहे। सड़कों में दो से तीन फीट पानी भरा है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। झमाझम बारिश से लखनऊ की सड़कें लबालब हो गईं। नगर निगम और विधानसभा मुख्यालय समेत कई बिल्डिगों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। चित्रकूट और कौशांबी में गाज गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई।

वीडियो देखें...

  • दोपहर बाद प्रयागराज में तेज बारिश हुई। तेज बारिश के चलते बारिश का पानी जार्जटाउन थाने में भर गया। शहर की सड़कों में भी एक से दो फीट तक पानी भर गया। 
  • गोरखपुर-अयोध्या और वाराणसी सहित यूपी के 13 जिलों में बारिश का सिलिसला जारी है। जौनपुर में तेज बारिश के चलते 8वीं तक के स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई। 
  • चित्रकूट और कौशांबी में आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग झुलस गए हैं। कौशांबी में खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गई है। 

जलभराव के चलते गेट-1 से निकले CM योगी 
यूपी राज्य विधानसभा में पानी भर जाने से न सिर्फ अधिकारी-कर्मचारी बल्कि विधायकों को भी परेशानी हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गेट नंबर 7 की बजाय गेट नंबर-1 से बाहर निकाला गया। विधानसभा के कर्मचारी बाल्टी के जरिए परिषर से बारिश का पानी उलीचते (बाहर निकालते) नजर आए। 

jindal steel jindal logo
5379487