Logo
UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की सर्दी के साथ अब कोहरे का भी दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दो दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

UP Weather Update: Aaj Ka Mausam: यूपी में सर्द हवाएं और कोहरे से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बात अगर रविवार की करें तो पूरे यूपी में दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन न्यूनतम तापमान स्थिर रहा।

अगले दो दिनों तक यूपी मे घना कोहरा
लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि सोमवार को प्रदेश भर में बर्फीली हवाएं चलेंगी, जिनका असर नजर आएगा। लेकिन दोपहर में हल्की धूप से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है।

इन जनपदों में घने कोहरे का अलर्ट
यूपी के अधिकतर जनपदों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर,  मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, इटावा, औरैया, कन्नौज,  अमेठी, प्रतापगढ़, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच,आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, आज़मगढ़, अंबेडकर नगर, जौनपुर, मऊ, ग़ाज़ीपुर और बलिया में आज कोहरा छाया रहेगा। जबकि बाराबंकी और अयोध्या में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

एक हफ्ते का जारी किया पूर्वानुमान
वहीं 26 दिसंबर को भी मौसम सामान्य रहेगा और कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने  30 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। 27 और 28 दिसंबर को भी कुछ इलाकों में सर्दी के साथ कोहरा होने की संभावना जताई है।

jindal steel jindal logo
5379487