PM Modi Birthday in Varanasi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वारणसी प्रवास पर थे। काशी में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और स्वास्थ्य जीवन के लिए हवन पूजन किया। CM योगी ने X पर वीडियो शेयर कर खुद इसकी जानकारी दी है।
आज जनपद वाराणसी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन के सुअवसर पर हवन कर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन हेतु प्रार्थना की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2024
इस अवसर पर लोगों में मिष्ठान का वितरण भी किया गया। pic.twitter.com/Pds1cdMrKU
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी का जन्मोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है। भाजपा ने इस उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े की शुरुआत की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने पीएम को जन्मोत्सव उनकी संसदीय सीट वाराणसी में मनाया। काशी में हवन-पूजा से पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक भी किया। साथ ही रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन: अमित शाह, योगी और नीतीश ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, सेवा पखवाड़ा का आगाज
74 किलो लड्डुओं का केक काटा
योगी आदित्यनाथ पीएम के जन्मोत्सव पर दो दिन के लिए काशी आए हैं। काशी विश्वनाथ में उन्होंने 74 किलो लड्डुओं का केक काटा और विशेष पूजा अर्चना की। सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद सीएम सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां दर्शन-पूजन के बाद काशी विश्वनाथ धाम में रुद्राभिषेक किया। हवन कुंड में आहुतियां दी। साथ ही निकुंभ विनायक की आरती में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: PM मोदी को दिखाया भगवान विश्वकर्मा: जन्मदिन पर हुआ दुग्धाभिषेक, विजय सिन्हा बोले-वह दूसरे विवेकानंद
भाजयुमो ने कराया रक्तदान
भाजयुमो ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान कराया। कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में सीएम योगी 11 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाया। सिगरा स्थित रुदाक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को सम्मानित कर जनसभा संबोधित की। आगोदौलिया चौराहे और दशाश्वमेध घाट में नगर निगम के स्वच्छता सेवा पखवाड़े में शामिल हुए।