UP Mausam: यूपी में लगातार 5 दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को 19 जिलों में आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में ओले भी गिरने की भी संभावना जताई गई है। इस दौरान हीटवेव व गर्म हवाओं से राहत मिलेगी।
सोमवार को सुबह से ही औरैया और इटावा में आंधी के साथ बारिश हो रही है। वहीं सीतापुर, लखीमपुर खीरी और अलीगढ़ में ओले भी गिर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में आने वाले 3 दिनों तक उमस की मार झेलनी पड़ सकती है।
झांसी रहा सबसे गर्म शहर
रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। इस दौरान गाजीपुर में ओले भी गिरे। वहीं झांसी प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 41.6°C दर्ज किया गया। जो सबसे अधिक है। जबकि बहराइच और बाराबंकी में सबसे ज्यादा ठंड रहा। यहां का तापमान 21.8°C दर्ज किया गया।
बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट
यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत बहराइच, बाराबंकी और सीतापुर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रतापगढ़ में धूल भरी आंधी भी चलने के आसार हैं। इसको लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव गंगा के मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। जिसके कारण राजस्थान के थार मरुस्थल से आने वाली गर्म हवाएं प्रदेश में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं। वहीं दिन में थोड़ी उमस हो सकती है, लेकिन मौसम ठीक रहेगा। मंगलवार को एक बार फिर हवाओं की गतिविधियों में बदलाव आएगा। जिसके कारण तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक इन मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, देवरिया, संतकबीर नगर, महराजगंज, सिध्दार्थनगर, गोंडा, औरैया, लखीमपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, अलीगढ़ और इटावा में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।