Logo
UP Mausam: यूपी में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों प्रदेश का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों के अंदर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

UP Mausam: यूपी में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों प्रदेश का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों के अंदर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। जिससे आने वाले दिनों में और भीषण गर्मी रहेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में काफी गर्मी बढ़ने के आसार हैं। इसके साथ ही हीट स्ट्रोक के मामले भी काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। जिसके कारण अस्पतालों में काफी मरीज आ रहे हैं। वहीं आने वाले तीन से चार दिन बेहद गर्म रहने वाले हैं और सावधानी बरतने वाले हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने आम लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है।

कुछ दिनों तक नहीं होगी बारिश
लखनऊ मौसम केंद्र ने अगले 5 तक बेहद सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि घर से बहुत जरूरी कार्य हो तभी निकलें और अगर निकलें, तो अपना सिर और चेहरा अच्छे से किसी कपड़े से ढ़क लें। इसके साथ ही पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं। विभाग के मुताबिक अभी फिलहाल कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।

प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम
लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं बाराबंकी, कानपुर शहर, कानपुर देहात, हरदोई, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी सहित बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज के जिलों में न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रह सकता है। जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 

मौसम विभाग के मुताबिक फतेहपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, बांदा, सुल्तानपुर, गाजीपुर, फतेहगढ़, झांसी, बस्ती, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487