Yogi government Big decision: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में बड़ा निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का बड़ा निर्णय लिया है। किसानों को नलकूप के बिजली बिल में शत प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इससे प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ किसानों को फायदा होगा। इसके अलावा प्रदेश के औद्योगिक विकास और विद्यार्थियों के हित में भी योगी सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को मंजूरी। अगले चार साल में हर साल एक मिलियन ग्रीन हाइड्रोजन पैदा करने और 2070 तक कार्बन उत्सजर्न जीरो करने का लक्ष्य। इसके लिए 5045 करोड़ तक की सब्सिडी का भी प्रावधान है। पहले पांच उद्योगों को 40 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। एनर्जी बैंकिंग और इंट्रा स्टेट ट्रांसफर चार्ज पर शत प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सरकारी कंपनियों को एक रुपए और निजी निवेशकों को 15000 रुपए प्रतिवर्ष की लीज पर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
देखें वीडियो...
मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देने हेतु प्रेसवार्ता...#UPCabinet https://t.co/1WoZzDH3lj
— Government of UP (@UPGovt) March 5, 2024