Logo
Flipkart Sale:यदि आप लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो HP, DELL और Lenovo के बेस्ट लैपटॉप फ्लिपकार्ट सेल में लिस्टिंग किए गए हैं। कीमत 50 हजार से कम। इन्हें खरीदने से 19000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Flipkart Sale: अगर आप स्टूडेंट है या आपका बजट काफी कम है तो आपके लिए 50,000 रूपए से भी कम कीमत वाले लैपटॉप बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आज हम आपकी इन्हीं सारी समस्याओं का हल बता रहे हैं। यहां हम आपको मात्र 50,000 रुपए से भी कम कीमत के ऐसे 3 चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बतांएगे जो ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हैं। इनमें एचपी, डेल तथा लेनोवो जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है। चलिए जानतें हैं इनके फीचर्स, ऑफर और कीमत के बारे में डीटेल से । 

HP 15s Intel Core i3 12th Gen 1215U 
एचपी का यह लैपटॉप 12th जनरेशन के इंटेल कोर i3-1215U प्रोसेसर और 8GB DDR4 रैम द्वारा ऑपरेटिव है। अद्भुत क्षमताओं से भरे एचपी के इस लैपटॉप के साथ, आप सुंदर ग्राफिक्स और आसानी से मल्टीटास्क का आनंद ले सकते हैं। आप इस लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट और इंटीग्रेटेड 4जी एलटीई सेटअप के साथ अपने काम को बड़ी आसानी से निपटा सकते हैं। जो लोग दिन-रात लंबे समय तक काम करते हैं, उनके लिए यह लैपटॉप एक भरोसेमंद वर्कस्टेशन है। 

HP 15s Intel Core i3 12th Gen 1215U
HP 15s Intel Core i3 12th Gen 1215U laptop price

HP 15s Intel Core i3 12th Gen 1215U लैपटॉप के स्पेसीफिकेशन

  • ब्रांड- एचपी 
  • प्रोसेसर- 12th जनरेशन का इंटेल कोर i3-1215U
  • डिस्प्ले- 15.6-इंच (39.62 सेमी) FHD
  • रैम- 8GB,DDR4
  • स्टोरेज- 512 जीबी एसएसडी
  • ग्राफिक्स- इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स
  • कीबोर्ड- बैकलिट
  • वज़न- 1.69 kg

खरीदने के कारण 

  1. 12th जनरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ कुशल मल्टीटास्किंग।
  2. 15.6-इंच FHD डिस्प्ले
  3. इंस्टेटं डेटा एक्सेस के लिए तेज़ एसएसडी स्टोरेज।
  4. वारंटी- 1 साल

कीमत 
फ्लिपकार्ट की डेली डेज में यह लैपटॉप 33% के धासूं डिस्काउंट के साथ मात्र 39,999  रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। इस लैपटॉप की एमआरपी 59,900 रूपए और ऑफर प्राइस 39,999 रूपए है। इस प्रकार आप टोटल 19,901 रूपए तक की बचत कर सकते है।  

DELL Intel Core i3 12th Gen 1215U 
डेल कंपनी का यह लैपटॉप  12th जनरेशन के इंटेल कोर i3-1215U प्रोसेसर और 8GB DDR4 रैम द्वारा ऑपरेटिव है। ये Laptop बेहद ही हल्का हैं, जिसका आप कहीं भी चलते-फिरते उपयोग कर सकते है। नीचे हमने इस लैपटॉप की रैम, बैटरी,  स्क्रीन आकार, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि जैसी आवश्यकताओं की संक्षेप में जानकारी दी है।

DELL Intel Core i3 12th Gen 1215U
DELL Intel Core i3 12th Gen 1215U laptop price

DELL Intel Core i3 12th Gen 1215U के स्पेसीफिकेशन

  • ब्रांड- डेल 
  • प्रोसेसर- 12th जनरेशन का इंटेल कोर i3-1215U
  • डिस्प्ले- 15.6-इंच (39.62 सेमी) FHD
  • रैम- 8GB,DDR4
  • स्टोरेज- 512 जीबी एसएसडी
  • ग्राफिक्स- इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स
  • कीबोर्ड- स्टैंडर्ड कीबोर्ड
  • वज़न- 1.65 kg

खरीदने का कारण 

  1. 12th जनरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ जबरदस्त मल्टीटास्किंग।
  2. 15.6-इंच FHD डिस्प्ले
  3. इंस्टेटं डेटा एक्सेस के लिए तेज़ एसएसडी स्टोरेज।
  4. वारंटी- 1 साल

कीमत 
फ्लिपकार्ट की डेली डेज में यह लैपटॉप 31% के भारी डिस्काउंट के साथ मात्र 34,990  रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। इस लैपटॉप की एमआरपी 51,335 रूपए और ऑफर प्राइस 34,990  है। इस तरह आप इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट से खरीदकर टोटल 16,345 रूपए की बचत कर सकते है। 

Lenovo V15 AMD Ryzen 3 Quad Core 7320U
15.6 इंच की स्क्रीन साइज वाला य़ह लैपटॉप स्टूडेंट के लिए भी काफी आदर्श है। इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 8.7 घंटे है। लेनोवो का यह लैपटॉप  Quad कोर 7320U प्रोसेसर और 8GB DDR4 रैम द्वारा ऑपरेटिव है। इसके अलावा यह कई प्रकार की सुविधाएँ पेश करता है। नीचे हमने इस लैपटॉप की रैम, बैटरी, स्क्रीन आकार, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि जैसी आवश्यकताओं की संक्षेप में जानकारी दी है।

Lenovo V15 AMD Ryzen 3 Quad Core 7320U
Lenovo V15 AMD Ryzen 3 Quad Core 7320U laptop price

Lenovo V15 AMD Ryzen 3 Quad Core 7320U लैपटॉप की स्पेसीफिकेशन 

  • ब्रांड- लेनोवो
  • प्रोसेसर- Quad कोर 7320U
  • डिस्प्ले- 15.6-इंच (39.62 सेमी) FHD
  • रैम- 8GB,DDR4
  • स्टोरेज- 512 जीबी एसएसडी
  • ग्राफिक्स- एएमडी रेडॉन एएमडी 
  • वज़न- 1.65 kg

खरीदने का कारण 

  1. किफायती दाम तथा Quad कोर 7320U प्रोसेसर के साथ बेहतरीन मल्टीटास्किंग।
  2. 15.6 इंच FHD डिस्प्ले
  3. इंस्टेटं डेटा एक्सेस के लिए तेज़ एसएसडी स्टोरेज।
  4. वारंटी- 1 साल

कीमत 
फ्लिपकार्ट की डेली डेज में यह लैपटॉप 28% के भारी डिस्काउंट के साथ मात्र 27,990  रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। इस लैपटॉप की एमआरपी 39,157 रूपए और ऑफर प्राइस 39,157  है। इस तरह आप इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट से खरीदकर टोटल 11,167 रूपए की बचत कर सकते है। 

5379487