Logo
Vivo V40e First Sale Start: वीवो के न्यूली लॉन्च फोन V40e की सेल शुरू हो गई है। पहली सेल में कंपनी हैंडसेट पर बैंक डिस्काउंट, बंडल ऑफर सहित तमाम आर्कषक छूट दे रही हैं।

Vivo V40e First Sale Start: वीवो ने हाल ही में भारत में अपना Vivo V40e स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी मिड-रेंज सेगमेंट में एंट्री हुई है। अब V40e की भारत में पहली सेल शुरू हो गई है। फर्स्ट सेल ऑफर के तहत फोन को कुछ आकर्षक डील और ऑफर के साथ खरीदना का मौका मिल रहा है। यदि आप भी एडवांस फीचर वाले इस लेटेस्ट फोन को लेने का विचार कर रहे हैं, तो एक बार फोन का ऑफर प्राइस और फीचर्स जान लें।

ये भी पढ़ेः- Redmi Note 14 Pro ग्लोबली डेब्यू के लिए तैयार: 200MP कैमरा और तगड़ी बैटरी के साथ जल्द होगी एंट्री; देखें फीचर्स  

Vivo V40e की कीमत और लॉन्च ऑफर
V40e की कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 28,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 30,999 रुपये है। ऑनलाइन शॉपर्स SBI या HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करके 10% तत्काल छूट या 10% एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राहक 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का आनंद ले सकते हैं।

ऑफ़लाइन खरीदार 10% तक के तत्काल कैशबैक या V-अपग्रेड के माध्यम से 10% अपग्रेड बोनस और 10 महीने की निःशुल्क विस्तारित वारंटी का लाभ उठा सकते हैं। बंडल ऑफर के तौर पर, Vivo TWS 3e ईयरबड्स 1,499 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध हैं।

Vivo V40e की खूबियां 
Vivo V40e में FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ 6.77-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है। फोन में एक स्लीक डिज़ाइन है, जिसमें स्लिम प्रोफाइल और एक पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल है जिसमें दो आयताकार (oblong) सेंसर हैं।

ये भी पढ़ेः-  Google ला रहा धांसू कैमरा वाला Pixel 9a फोन: 7 साल के OS अपडेट के साथ 8GB RAM; लॉन्च से पहले सभी डिटेल्स लीक 

हुड के नीचे, वीवो V40e मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट पर चलता है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें कुशल कूलिंग के लिए हीट डिसिपेशन सिस्टम है। 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की बैटरी स्मार्टफोन को पावर देती है। यह Android 14 के साथ आता है और अगले तीन सालों तक अपडेट प्राप्त करेगा।

50MP का बैक और फ्रंट कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए, Vivo V40e में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। इसमें ऑरा लाइट LED फ़्लैश भी है, जो उपयोगकर्ताओं को कम रोशनी की स्थिति में कलर टेम्परेचर एडजस्ट करने की सुविधा देता है। आगे की तरफ़, सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा है। कैमरा सिस्टम में OIS + EIS, AI इरेज़र और AI पोर्ट्रेट एन्हांसर फंक्शनलिटी शामिल हैं।

5379487