Logo
Acemagic X1 laptop launched: Acemagic ने अपना नया लैपटॉप Acemagic X1 को लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस डुअल-स्क्रीन और i7-1255U प्रोसेसर के साथ आता है।

Acemagic X1 laptop launched: Acemagic ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप Acemagic X1 डुअल-स्क्रीन बिजनेस नोटबुक को लॉन्च कर दिया है। इस अनोखे लैपटॉप में horizontal लेआउट में व्यवस्थित दो 14-इंच फुल HD डिस्प्ले मिलती हैं। यहां हम आपको इस न्यूली लॉन्च डिवाइस के फीचर डिटेल से बता रहे हैं। 

Acemagic X1 लैपटॉप के फीचर्स 
Acemagic X1 लैपटॉप डुअल-स्क्रीन के साथ आता है। इसकी सेकेंडरी स्क्रीन अपने 360° रोटेशन के साथ प्रभावशाली लचीलापन प्रदान करती है। यूजर्स इसे  पूरी तरह से पीछे की ओर मोड़ भी सकते हैं। लैपटॉप में 16GB DDR4 मेमोरी है जो 1TB SSD के साथ युग्मित है। कनेक्टिविटी के लिए, Acemagic X1 में दो USB टाइप-C पोर्ट हैं। एक चार्जिंग के लिए है, जबकि दूसरा 5Gbps की डेटा ट्रांसफर स्पीड और वीडियो आउटपुट क्षमता प्रदान करता है।

डिवाइस को पावर देने के लिए कोर i7-1255U प्रोसेसर (2 परफॉरमेंस-कोर + 8 एफ़िशिएंट-कोर) है, जिसे 16GB DDR4 मेमोरी के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को 1TB PCIe 3.0 सॉलिड-स्टेट ड्राइव द्वारा कंट्रोल किया जाता है। हालांकि कीमत और विशिष्ट रिलीज़ डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन Acemagic X1 बहुउपयोगी डुअल-स्क्रीन लैपटॉप की तलाश कर रहे है तो ये बिजनेस पेशेवरों के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 

ये भी पढ़े-ः ViewSonic XG323-4K-OLED2 लॉन्च: OLED पैनल के साथ मिलेगा 240Hz और FHD 480Hz मोड; जानें कीमत 

5379487