Logo
Acer Aspire 7 laptop: एसर ने भारत में अपना नया Aspire 7 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 13th-Gen Intel Core i5 प्रोसेसर से लैस है, जिसकी कीमत 61,990 रु है।

Acer Aspire 7 laptop launched: एसर ने भारत में अपना नवीनतम गेमिंग लैपटॉप Acer Aspire 7 को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। एसर का कहना है कि विभिन्न कार्यों में हाई परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन एस्पायर 7 गेमर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और मजबूत कंप्यूटिंग क्षमताओं की आवश्यकता वाले पेशेवरों के लिए आदर्श है। यह डिवाइस 13th जनरेशन के Intel Core i5 प्रोसेसर पर काम करता है। चलिए अब इस लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत और फीचर भी जान लेते हैं।

Acer Aspire 7 लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता  
एसर ने एस्पायर 7 गेमिंग लैपटॉप को भारतीय मार्केट में 61,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को यूजर्स एसर ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। चलिए अब लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन भी देख लेते हैं।

ये भी पढ़ेः- Vivo T3 Ultra 5G भारत में लॉन्च: 3000 रुपए की धांसू छूट के साथ इस दिन शुरू होगी सेल; चेक करें डिटेल   

Acer Aspire 7 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन  
एसर एस्पायर 7 गेमिंग लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। एसर का दावा है कि WVA LCD पैनल वाइब्रेंट कलर और विस्तृत व्यूइंग एंगल प्रदान करता है। एसर एस्पायर 7 गेमिंग लैपटॉप का वजन लगभग 1.99 किलोग्राम है और इसमें न्यूमेरिक पैड के साथ मल्टी-कलर इल्यूमिनेटेड फुल-साइज़ कीबोर्ड है। 

Acer Aspire 7 गेमिंग लैपटॉप में लेटेस्ट 13वीं पीढ़ी का Intel Core i5 प्रोसेसर लगा है, जो NVIDIA GeForce RTX 2050 पर 4GB GDDR6 VRAM और NVIDIA GeForce RTX 3050 पर 6GB के साथ आता है। यह Windows 11 OS चलाता है। इसमें 512 GB SSD स्टोरेज और 16 GB DDR4 RAM है। यह डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन से लैस है। Acer Aspire 7 गेमिंग लैपटॉप में हाई-डेफिनिशन ऑडियो है।

ये भी पढ़ेः- HMD लाया दो धांसू फीचर फोन: UPI सुविधा के साथ मिलेगा यूट्यूब का मजा; कीमत मात्र ₹2199 से शुरू  

Acer Aspire 7 के फिजिकल कनेक्टिविटी विकल्पों में USB 3.2 टाइप-C और टाइप-A पोर्ट, HDMI, मिनी डिस्प्लेपोर्ट और RJ-45 पोर्ट शामिल हैं। इंटेल वायरलेस वाई-फाई 6 तेज़ और अधिक विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है, चाहे ऑनलाइन गेमिंग हो या दूर से काम करना हो।

5379487