Logo
Acer Smartphone: Acer भारत में अपना धांसू बजट 5G फोन 15 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। फोन में 64MP कैमरा और तगड़े AI फीचर्स होंगे।

Acer Smartphoen: पॉपुलर ताइवानी लैपटॉप ब्रांड Acer अब स्मार्टफोन मार्केट में जोरदार एंट्री मारने की तैयारी में है। पिछले साल  Acer ब्रांड ने इंडकल (Indkal) टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की थी, जिसके तहत कंपनी भारत में Acer ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन्स को मैन्युफैक्चरिंग के साथ बेचने वाली है। इसी बीच,  Amazon ने अपनी साइट पर एक खास लैंडिंग पेज बनाया है। इस पेज में Acer के आने वाले स्मार्टफोन्स की झलक दिखाई गई है।

इसमें फोन क  बड़ा कैमरा मॉड्यूल और  'The next horizon' टैगलाइन के साथ दिखाया गया है, जो यह संकेत देते है कि यह हैंडसेट AI-बेस्ड फीचर्स के साथ आ सकते हैं। हालांकि ब्रांड ने अभी फोन का नाम से जुड़ी कोई भी हिंट या जानकारी नहीं दी है, लेकिन लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठा दिया है। तो यहां हम आपको लॉन्चिंग डेट से लेकर अब तक सामने आई सभी लीक डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...   

ये भी पढ़े-ः iQOO Z10 और Z10x भारत में लॉन्च: 7,300mAh तक बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स, कीमत ₹13,499 से शुरू

Acer की स्मार्टफोन मार्केट में धमाकेदार एंट्री   
अमेजन पर लाइव प्रोमो पेज के मुताबिक,  Acer का नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उस दिन कंपनी कितने डिवाइस लॉन्च करेगी। लेकिन कंपनी ने आने वाले डिवाइस को विशेष रूप से Amazon India लैंडिंग पेज पर एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ फोन को टीज किया है। इससे फोन साफ नजर आता है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।  

Acer का अपकमिंग स्मार्टफोन
Acer का आने वाला हैंडसेट पिछले कई समय से चर्चाओं में है। पिछले लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, आगामी Acer स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट होगा और इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे होंगे। इसका मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का Sony सेंसर होगा। इसके साथ एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक मैक्रो या डेप्थ कैमरा भी मिल सकता है। अक्सर इस दाम के फोन में दो ही कैमरे मिलते हैं, लेकिन Acer कुछ अलग करने जा रहा है।

ये भी पढ़े-ः Flipkart समर सेल में बंपर छूट: 5 हजार से कम में पाएं Kenstar के टॉप 5 Cooler, जानें कौन-सा है बेस्ट

फोन में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक भी होगी, जिससे फोटो और भी बेहतर आएंगी। खासकर रात या कम रोशनी में ये कैमरा अच्छा काम करेगा। इसमें शोर कम करने, रंगों को बेहतर दिखाने और फ्रंट कैमरे से अच्छी तस्वीर लेने जैसी खूबियाँ भी होंगी।

ज़्यादातर बजट 5G फोन कैमरे में ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन Acer का ये फोन कैमरा क्वालिटी पर ज़ोर देता है। अगर कंपनी इसे सही तरीके से लॉन्च करती है, तो यह बाकी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है और भारत में Acer की स्मार्टफोन दुनिया में अच्छी शुरुआत हो सकती है।

5379487