Logo
Realme GT 6 launched soon in china: रियलमी अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Realme GT 6 को जल्द ही चीनी बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बीच कंपनी ने फोन का एक पोस्टर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि फोन जुलाई में दस्तक दे सकता है।

 Realme GT 6 launched soon in china: पिछले हफ़्ते, Realme ने ग्लोबली मार्केट में अपने पावरफुल गेमिंग फोन Realme GT 6 को लॉन्च किया था। यह डिवाइस Snapdragon 8s Gen 3 SoC से लैस है। अब, ब्रांड चीनी बाज़ार के लिए इस फ्लैगशिप फ़ोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसी सिलसिले में ब्रांड ने पुष्टि की कि वह Realme GT 6 को चीनी मार्केट में जुलाई लॉन्च करेगा।

Realme GT 6 लॉन्च डेट 
Realme द्वारा जारी किया गया पोस्टर केवल इस बात की पुष्टि करता है कि GT 6 जुलाई में लॉन्च होगा। कंपनी ने अभी तक डिवाइस की स्पेसिफिकेशन या प्रमुख विशेषताओं की पुष्टि नहीं की है।

वहीं आपको बता दें, OnePlus 27 जून को चीन में Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ OnePlus Ace 3 Pro का लॉन्च करेगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डिवाइस को तीन फोन से तगड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा, जिसमें Redmi K70 Ultra, iQOO Neo 9S Pro+ और Realme GT 6 शामिल हैं।

जहां K70 Ultra में Dimensity 9300+ चिप होने की उम्मीद है, वहीं iQOO Neo 9S Pro+ और Realme GT 6 में Snapdragon 8 Gen 3 होने की बात कही गई है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Realme GT 6 में फ्लैट 8T LPTO BOE S1 पैनल होगा जो AI-आधारित आई प्रोटेक्शन, हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट, 2160Hz PWM, 3Pulse/1Pulse-लाइक DC डिमिंग और 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।

हुड के तहत, GT 6 में Snapdragon 8 Gen 3 चिप होगी। डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मेटल मिडिल फ्रेम होगा। डिवाइस के बाकी स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं।

संबंधित खबरों में, Realme चीनी बाजार के लिए Realme 13 Pro और 13 Pro+ पर भी काम कर रहा है। अटकलें हैं कि ये डिवाइस Realme GT 6 के बाद चीन में लॉन्च हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- Honor X60 Plus लॉन्च: 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ खास; जानें कीमत 

5379487