Logo
4K OLED Launched In India: AKAI ने भारतीय बाजार में अपनी नई 4K QLED TV को लॉन्च किया है। यह टीवी 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज ऑप्शन में उपलब्ध है। यहां कीमत और इसके फीचर्स की जानकारी है।

4K OLED TV Launched In India:  AKAI ने हाल ही में 4K QLED Google TV सीरीज की शुरुआत के साथ भारत में अपने टेलीविजन लाइनअप का विस्तार किया है। ब्रांड ने इस टीवी को 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज ऑप्शन में पेश किया है। सभी ऑप्शन की कीमत की भिन्न है। यहां AKAI 4K QLED TV के फीचर्स और कीमत की जानकारी दी गई है।

AKAI 4K QLED TV की खासियत
कंपनी ने नई 4K QLED सीरीज को चार अलग-अलग स्क्रीन साइज में पेश की है। इसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल शामिल है। ये टेलीविजन बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए क्वांटम डॉट तकनीक का उपयोग करते हुए 4K रेजोल्यूशन प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, वे एचडीआर एचएलजी, डॉल्बी विजन और एटमॉस का सपोर्ट करते हैं।

Google TV प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित, AKAI 4K QLED टीवी यूजर्स को प्ले स्टोर के माध्यम से 10,000 से अधिक ऐप्स के चयन तक पहुंच प्रदान करते हैं। टीवी वॉयस कमांड क्षमताओं से भी लैस हैं, जिन्हें रिमोट कंट्रोल के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के संदर्भ में, लाइनअप में तीन HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB 3.0 पोर्ट शामिल हैं। टीवी में आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ दोनों का सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः Tecno Spark 20: लॉन्च डेट के साथ कीमत भी आई सामने, दमदार फीचर्स से होगा लैस

मिलेगी 1 साल की वारंटी
कंपनी ने AKAI 4K QLED Google TV पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है। इसका मतलब है कि अगर आप टीवी खरीदते हैं और 1 साल तक किसी प्रकार की खराबी आती है तो कंपनी इसे मुफ्त में ठीक करेगी।

AKAI 4K QLED TV Price
इस टीवी के 43-इंच मॉडल की कीमत 24,990 रुपये, 50-इंच मॉडल की कीमत 28,990 रुपये, 55-इंच मॉडल की कीमत 35,990 रुपये और 65-इंच मॉडल की कीमत 51,990 रुपये है। यह बिक्री के लिए रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध है।

5379487