WhatsApp Status: वर्तमान में लगभग सभी लोग व्हाट्सऐप का उपयोग करते हैं। इस मैसेजिंग ऐप से यूजर्स एक-दूसरे के साथ बात करने के अलावा स्टेटस भी लगा सकते हैं। आप इस स्टेटस को हर 24 घंटे में अपडेट कर सकते हैं। लेकिन कई बार यूजर्स को अपने कुछ कॉन्टैक्ट के स्टेट्स को देखना बिल्कुल पसंद नहीं होता है।
फिर भी अन्य दूसरे कॉन्टैक्स्ट के स्टेटस को देखते समय गलती से उनके भी स्टेटस को देख लेते हैं। इससे कई बार काफी गुस्सा भी आता है। खासतौर पर जब आप उस नंबर को डिलीट कर सकते हैं और न ही उसे ब्लॉक किया जा सकता है। अब ऐसी स्थिति में आपकी व्हाटसऐप की सीक्रेट सेटिंग काम आ सकती हैं। तो चलिए इसके बारें में डिटेल से जानते हैं।
इस सेटिंग्स से छुपा सकते है व्हाट्सऐप स्टेटस
यदि आप सिर्फ अपने पसंद के कॉन्टैक्स्ट यूजर्स के स्टेट्स देखना चाहते है, तो आप अन्य कॉन्टैक्ट्स को म्यूट कर सकते हैं। इससे आपके सामने उन कॉन्टैक्स्ट के स्टेटस नहीं दिखाई देंगे जिन्हें आप पसंद नहीं करते हैं। आपके स्टेटस म्यूट होने के कारण यह एक अलग फोल्डर में रहेंगे। लेकिन जब आपका इन्हें देखने का मन हो तब आप इस फोल्डर पर क्लिक करके अपनी सुविधा के अनुसार इन स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
इन आसान स्टेप्स से करें व्हाट्सऐप स्टेटस म्यूट
- सबसे पहले WhatsApp पर जाएं।
- यहां आने के बाद अब उन कॉन्टैक्ट के स्टेटस पर आना होगा, जिन्हें आप म्यूट करना चाहते हैं।
- फिर वहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर देख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना है।
- टैप करने के बाद आपको यहां Mute का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां पर टैप करें।
- अब स्क्रीन पर आपको पॉप दिखाई देगा, इस पर म्यूट पर टैप करें।
- इस प्रोसेस के बाद ही म्यूट कॉन्टैक्ट के नए स्टेटस रिसेंट अपडेट में नजर नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ेः- Aadhaar update online: फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन करीब, इस तारीख के बाद देना पड़ेगा फाइन; जानें कैसे