Logo
Amazon Basics Monitor: अमेजन की साइट पर Amazon Basics IPS Monitor को 64% की भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। ये मॉनिटर 60Hz रिफ्रेश रेट और Borderless Design के साथ आता है।

Amazon Basics Monitor: क्या आप एक नया मॉनिटर लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी हैं। अमेजन की डिस्काउंट डेज सेल में Amazon Basics 23.8 inches IPS Monitor को 64 प्रतिशत के भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह डिवाइस Borderless Design और FHD 1920 x 1080 Pixels के साथ आता है। यहां हम आपको इस मॉनिटर का ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Amazon Basics 23.8 inches IPS Monitor की कीमत 
अमेजन की साइट पर अमेजन बेसिक यह मॉनिटर 64 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ मात्र 7,299 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसकी एमआरपी 20,000 रुपए है। ऐसे आप इस डिवाइस को सीधे 12,701 रुपए की बचत के साथ अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं इस गैजेट को  HDFC Bank कार्ड के उपयोग से खरीदने पर आपको 1200 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा Amazon Basics 23.8 inches IPS Monitor को आप मात्र 354 रुपए की नो कोस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। 

Amazon Basics 23.8 inches IPS Monitor के स्पेसिफिकेशन 
यह मॉनिटर Borderless Design और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी स्क्रीन में 16.7 Million Colors Color Depth और 3000:1 का Contrast Ratio मिलता है। इसमें Latest HDMI & DP Ports के लिए Signal Inputs दिया गया है। 

यह मॉनिटर IPS Technology in Full HD with a resolution of 1920x1080 ensuring smooth & sharp visuals with accurate color reproduction के साथ आता है। इसके अलावा डिवाइस में साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए built speaker model मिलता है। 
 

ये भी पढ़ेः- Jio TV OS की टेस्टिंग शुरू; 4K और FHD टीवी के साथ जल्द लॉन्च होगा जियो का ऑपरेटिंग सिस्टम 

jindal steel jindal logo
5379487