Logo
AnTuTu Top 10: AnTuTu ने मई महीने के लिए अपने टॉप परफॉर्मेंस वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की एक लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में Vivo X100s ने आईक्यू, रेडमैजिक जैसे तमात ब्रांड को पछाड़ कर नंबर-1 स्थान हासिल किया है।

AnTuTu Top 10: क्या आप कोई एक तगड़ी परफॉर्मेंस वाला फोन लेने का प्लान कर रहे हैं? यदि हां, तो आपके लिए Vivo X100s  एकदम बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस फोन ने तेज तर्रार परफॉर्मेंस के मामले में आईक्यू, वीवो, ओप्पो और रेड मैजिक जैसे टॉप ब्रांड के फ्लैगशिप फोन को पछाड़ दिया है।

ये बात हम नहीं कह रहे हैं इसका दावा AnTuTu की रिपोर्ट में किया गया है। दरअसल, AnTuTu ने हाल ही में मई महीने के लिए अपने टॉप परफॉर्मेंस वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टॉप-10 स्मार्टफोन को शामिल किया गया है, जिसमें Vivo X100s  सबसे टॉप पर है। यह फोन मीडियाटेक के नए और बेहतर डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट के साथ आता है। 

आपको बता दें, यह चिप सामान्य डाइमेंसिटी 9300 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है, जो काफी बेहतर AI टेक्नोलॉजी के साथ आता है। साथ ही इसमें Google के Gemini Nano और Meta के Llama 2 और 3 सहित विभिन्न LLM के लिए बेहतर AI सपोर्ट भी शामिल हैं। 

AnTuTu Benchmark Top Flagship Smartphones May 2024

  1. वीवो एक्स100s (MediaTek Dimensity 9300+) – 2,105,621
  2. ओप्पो फाइंड X7 (MediaTek Dimensity 9300) – 2,094,528
  3. रेड मैजिक 9 Pro+ (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) – 2,080,986
  4. आईक्यू 12 (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) 2,079,919
  5. वीवो X100 Pro (MediaTek Dimensity 9300) – 2,045,717
  6. आईक्यू Neo 9S Pro (MediaTek Dimensity 9300+) – 2,043,384
  7. वीवो X100s Pro (MediaTek Dimensity 9300+) – 2,043,218
  8. वीवो X Fold 3 Pro (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) – 2,033,054
  9. आईक्यू 12 Pro (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) – 2,024,909
  10. वीवो X100 Ultra (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) – 2,024,787

दूसरे नंबर पर, हमारे पास डाइमेंशन 9300 वाला ओप्पो फाइंड एक्स7 है, और तीसरे नंबर पर, क्वालकॉम कैंप से पहली एंट्री, रेड मैजिक 9 प्रो+ है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप है। छठे नंबर पर एक दिलचस्प एंट्री iQOO Neo 9S Pro है।

दिलचस्प इसलिए क्योंकि iQOO की नियो सीरीज़ के डिवाइस आम तौर पर फ्लैगशिप मॉडल होने के बजाय मिड-रेंज गेमर्स के लिए होते हैं, लेकिन इस डिवाइस में डाइमेंशन 9300+ चिप शामिल होने से इसे लिस्ट में जगह मिली है।

ये भी पढ़े- Upcoming smartphone: जून में लॉन्च होंगे कई धांसू स्मार्टफोन, लिस्ट में Vivo X Fold 3 Pro समेत ये 5 फोन 

इन सबके बावजूद, अप्रैल का चैंपियन, Asus ROG Phone 8 Pro, लिस्ट से गायब है। यह भी उल्लेखनीय है कि इन सभी डिवाइस के स्कोर काफी करीब हैं, इसलिए इस आने वाले महीने की रैंकिंग पिछले महीने की रैंकिंग से अलग दिख सकती है।

5379487