Logo
Refund Claim: अगर आपने आईफोन 15 या आईफोन 14 को खरीदा है, तो कंपनी आपको 10 हजार रुपए रिफंड करेगी। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा।

Refund Claim: iPhone 14 और iPhone 15 ग्राहकों के लिए एप्पल एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत कस्टमर्स को 10 हजार रुपए वापस किया जाएगा। जी हां अगर आपने आईफोन 15 या आईफोन 14 को खरीदा है, तो कंपनी आपको 10 हजार रुपए रिफंड करेगी। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा।

कंपनी क्यों पावस कर रही है पैसे?
अगर आपने iPhone 16 लॉन्च से कुछ दिन पहले iPhone 15 या iPhone 14 खरीदा है और अब कीमतों में कटौती हो गई है, तो आप इस प्राइस प्रोटेक्शन के तहत रिफंड के पात्र हो सकते हैं। इसके लिए आपको प्राइस कट के 14 दिनों के अंदर कंपनी से संपर्क करना होगा।

उदाहरण के तौर पर बताएं, तो कंपनी ने आईफोन 16 के लॉन्च के बाद आईफोन 15 और आईफोन 14 की कीमतों में 10-10 हजार रुपए की कटौती है, लेकिन अगर आपने कीमत कम होने से पहले ही आईफोन 14 या आईफोन 14 को खरीद चुके हैं। इस स्थिती में कंपनी की ओर से आपको 10 हजार रुपए वापस की जाएगी। हालांकि, इसके लिए शर्त ये है कि आपने अपना फोन कीमत में कटौती के 14 दिनों के भीतर खरीदा हो।

यह भी पढ़ें: vivo V40e का लॉन्च टीजर जारी, 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ जल्द देगा दस्तक

रिफंड पाने के लिए क्या करना होगा ?
रिफंड क्लेम करने के लिए आप Apple की हेल्पलाइन नंबर 000800 040 1966 पर कॉल कर सकते हैं या नजदीकी Apple Store जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यदि कीमत सेल के दौरान कम हुई है, तो इस पर रिफंड नहीं मिलेगा। यह सुविधा केवल सामान्य कीमतों में कटौती पर लागू होती है।

यह भी पढ़ें: Infinix ZERO 40 5G फोन 50MP सेल्फी कैमरा, 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत

इन शर्तों का रखें ध्यान
रिफंड का यह ऑफर केवल 10 यूनिट्स तक की खरीदारी पर लागू होता है। अगर आपने 10 से ज्यादा यूनिट्स खरीदी हैं, तो आपको यह लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि हाल ही में iPhone 14 और iPhone 15 की कीमतों में 10 हजार रुपये तक की कटौती की गई है, जबकि iPhone 13 को कंपनी ने बंद कर दिया है।

5379487