Logo
ASUS Vivobook S 15 OLED pre-booking starts in India: ASUS के न्यूली लॉन्च लैपटॉप ASUS Vivobook S 15 OLED की भारत में 2 जुलाई से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ये डिवाइस मात्र 49 मिनट में 60% तक चार्ज हो जाता है।

ASUS Vivobook S 15 OLED pre-booking starts in India: ASUS भारतीय मार्केट में अपना लेटेस्ट लैपटॉप ASUS Vivobook S 15 OLED लॉन्च कर चुका है। यह डिवाइस क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन X एलीट चिपसेट पर रन करता है। यह Microsoft के Copilot+ AI के साथ कई AI फीचर्स से लैस है। अब यह लैपटॉप आज (2 जुलाई 2024) से आधिकारिक तौर पर खरीद के लिए उपलब्ध हो गया है। यहां हम लैपटॉप की भारतीय कीमत और उपलब्धता के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।  

ASUS Vivobook S 15 OLED की कीमत
इस नए नोटबुक की प्री-बुकिंग 2 जुलाई से 8 जुलाई के बीच लाइव है। ASUS Vivobook S 15 OLED ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Flipkart ने अब डिवाइस को इसके आधिकारिक मूल्य टैग के साथ लिस्टिड किया है। 16GB RAM, 1TB SSD स्टोरेज, Windows 11 Home और Snapdragon X Elite प्रोसेसर वाले VivoBook S 15 OLED की कीमत 124,990 INR (लगभग 1,497 अमेरिकी डॉलर) है।

स्पेक्स और फीचर्स
Vivobook S 15 में 3K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 600nits की पीक ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 15.6-इंच ASUS Lumina OLED डिस्प्ले है। आगे की तरफ अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आपको IR सेंसर के साथ FHD वेबकैम मिलता है। हुड के नीचे, Snapdragon X Elite को इसके Adreno GPU के साथ जोड़ा गया है। 70Wh बैटरी पैक इस डिवाइस को पावर देता है, जो 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता हैं। यह फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो केवल 49 मिनट में 60 प्रतिशत चार्ज करने का वादा करता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन में दो USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, दो USB 4.0 Gen 3 Type-C पोर्ट, एक HDMI 2.1 TMDS पोर्ट, एक 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक, एक माइक्रो SD कार्ड रीडर, Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 शामिल हैं। ASUS Vivobook S 15 OLED की बॉडी US MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड मानकों को पूरा करती है। डिवाइस की अन्य विशेषताओं में बिल्ट-इन स्पीकर, स्मार्ट एम्प तकनीक, AI नॉइज़ कैंसलिंग, बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड शामिल हैं। 

ये भी पढ़ेः Galaxy Watch Ultra और Watch 7 का प्राइस लॉन्च से पहले लीक; जानें फीचर  

5379487