Flipkart Sale: क्या आप अपने कोई बेहतरीन कैमरा फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही mobiles bonanza सेल में तमाम स्मार्टफोन्स पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में हम आपके लिए इस सेल से बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट लेकर आए है, जिन्हें आप किफायती कीमत पर अपना बना सकते हैं। आइए देखें बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट, जो ₹15,000 से कम कीमत पर हैं।
₹15,000 से कम कीमत वाले बेहतरीन कैमरा फ़ोन
सीएमएफ फ़ोन 1 (CMF Phone 1)
नथिंग का CMF Phone 1 एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन है जो कई शानदार फ़ीचर से लैस है। स्मार्टफ़ोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ़, इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा है, जो शानदार तस्वीरें खींचता है। वर्तमान इस फोन को फ्लिपकार्ट से 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 19,999 रुपए है। साथ ही फोन पर अलग से 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट और चुनिंदा बैंक कार्ड से फोन को खरीदने पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही हैं। इससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है।
ये भी पढ़े-ः Redmi Note 14 series की लॉन्चिंग जल्द: मिलेगा 200MP कैमरा और दमदार बैटरी, ब्रांड ने टीज़र किया शेयर
मोटोरोला जी45 (Motorola G45)
Motorola G45 फोन कैमरा और बजट के लिहाज एकदम सही है। इस फोन में एक डुअल-कैमरा सिस्टम है जिसमें 50 MP का मेन और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा है जो फोटोग्राफी के समय हर एंगल को कैप्चर करता है। इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है, जिससे आप आसानी से वीडियो और रील्स बना सकते हैं। बात करें कीमत की तो फ्लिपकार्ट इस वक्त यह फोन 13 प्रतिशत की छूट के साथ 12,999 रुपए में उपलब्ध है। साथ ही आपको फोन पर 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इससे फोन की प्रभावी कीमत 10,999 रुपए रह जाएगी।
iQOO Z9x: डुअल-कैमरा सेटअप
iQOO Z9x फीचर से भरा स्मार्टफोन है जो प्रभावशाली प्रदर्शन और कैमरा क्षमताओं के साथ आता है। इसमें एक डुअल-कैमरा सेटअप भी है जिसमें 50MP का AI कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। iQOO Z9x स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 द्वारा संचालित है और सस्ती कीमत पर तेज़ प्रदर्शन भी प्रदान करता है। स्मार्टफोन वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 13,710 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा यूजर्स चुनिंदा कार्ड द्वारा फोन पर 1200 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
ये भी पढ़ेः- iPhone 15 का सबसे सस्ता ऑफर: मात्र ₹36,949 में खरीदने का मौका, Flipkart पर मची लूट
विवो टी3एक्स 5जी (vivo T3x 5G)
15000 रुपये से कम कीमत में खरीदने के लिए एक और बेहतरीन स्मार्टफोन वीवो टी3एक्स है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो एक शक्तिशाली प्रदर्शन और बेहतर कैमरा क्षमता प्रदान करता है। स्मार्टफोन में प्रतिस्पर्धियों की तरह ही 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। यह फ्लिपकार्ट पर सिर्फ़ ₹12,999 में उपलब्ध है। साथ ही यूजर्स किसी भी बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1,750 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
रेडमी नोट 13 5जी (REDMI Note 13 5G)
रेडमी नोट 13 फोन में न केवल आकर्षक डिज़ाइन है बल्कि प्रभावशाली कैमरा क्षमताएँ भी हैं। स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को इस वक्त 15,610 रुपए में खरीदा जा सकता है। साथ ही फोन को एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 1500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाता है।