Logo
BSNL New Recharge Plan: BSNL अपने यूजर्स के लिए एक नया किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आया है। यह प्लान मात्र 999 रुपए की कीमत पर 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है।

BSNL New Recharge Plan: भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए एक किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आया है। यह प्लान 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आती है, जिसमें यूजर्स को देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड क़ॉलिंग की सुविधा मिलती है।

यह प्लान मात्र 99 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है, जो उन ग्राहकों के लिए काफी उपयोगी है, जो सिर्फ कॉलिंग रिचार्ज चाहते है। यहां हम आपको बीएसएनएल के इस लेटेस्ट किफायती रिचार्ज प्लान के बारें में विस्तार से बता रहे है। आइए जानें... 

BSNL का नया सस्ता रुपए 999 वाला प्लान 
बीएसएनएल का नया प्लान 999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। यह प्लान 200 दिनों की वैद्यता के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि इस प्लान के साथ आपको सिर्फ कॉलिंग बैलेंस मिलेगा न कि अनलिमिटेड डेटा भी। इसलिए ध्यान दें, यह सिर्फ कॉलिंग रिचार्ज प्लान है, जो सिर्फ उन उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर ऑप्शन होगा जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत होती है। इसलिए यूजर्स यह प्लान हो फिर कोई अन्य रिचार्ज प्लान उसकी वैद्यता, कीमत और अन्य डिटेल को अच्छे पढ़कर ही रिचार्ज करें। 

ये भी पढ़े-ः HUAWEI का पावरफुल फोल्डेबल फोन लॉन्च: दमदार कैमरा के साथ शानदार फीचर्स, जानें कीमत
  
BSNL का अन्य 997 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL ने कुछ दिनों पहले ही अपना धांसू प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को किफायती कीमत पर हाई-स्पीड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह रिचार्ज प्लान 997 रुपए की कीमत पर आता है, जिसमें आपको 160 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

इस रिचार्ज के साथ यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ रोजाना 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स को इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS करने की सुविधा भी मिलती है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा, जिन्हें क़ॉलिंग और डेटा दोनों की जरूरत होती है। बता दें, अन्य टेलीक़ॉम कंपनी जैसे जियो, वोडाफोन आईडिया और एयरटेल BSNL की तरह 200 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान उपलब्ध नहीं है। 


 

5379487