CES 2025: Nvidia ने अपनी नई RTX 50 सीरीज GPU की घोषणा की है। कंपनी ने यह दावा किया है कि इसका $549 कीमत वाला RTX 5070, पिछले साल के $1,999 के RTX 4090 के बराबर परफॉर्म करेगा। यह नया लाइनअप Nvidia के Blackwell आर्किटेक्चर पर आधारित है और चार मॉडल में उपलब्ध है।
सभी मॉडल्स की कीमतें
- RTX 5090: $1,999 (₹2,14,000)
- RTX 5080: $999 (₹1,07,000)
- RTX 5070 Ti: $749 (₹80,000)
- RTX 5070: $549 (₹59,000)
RTX 5090 और RTX 5080 ग्लोबल मार्केट में 30 जनवरी से उपलब्ध होंगे, जबकि RTX 5070 Ti और RTX 5070 फरवरी में लॉन्च होंगे।
RTX 5090 प्रदान करेगा शानदार परफॉर्मेंस
RTX 5090 में 32GB का Next Generation का GDDR7 मेमोरी और 21,760 CUDA कोर हैं। इसका पावर रेटिंग 575 वॉट है, लेकिन यह कॉम्पैक्ट डुअल-स्लॉट डिजाइन के साथ आता है। Nvidia के CEO जेनसेन हुआंग ने Cyberpunk 2077 के डेमो में RTX 5090 की पावर को दिखाया, जहां यह 238 fps परफॉर्मेंस देने में सक्षम था, जो RTX 4090 के 106 fps से दोगुना है।
Introducing GeForce RTX 50 Series graphics cards & laptops. Powered by NVIDIA Blackwell architecture & AI, the RTX 50 Series enables new experiences & next-level graphics fidelity.
— NVIDIA GeForce (@NVIDIAGeForce) January 7, 2025
Learn More → https://t.co/2wsweKcWTa pic.twitter.com/bRx1Z6qEpR
RTX 5080 और मिड-रेंज मॉडल्स की खासियतें
RTX 5080 में 16GB GDDR7 मेमोरी और 10,752 CUDA कोर हैं। यह RTX 4080 से 2 गुना फास्ट है और 360 वॉट की पावर खपत करता है।
मिड-रेंज RTX 5070 Ti और RTX 5070 में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। nvidia RTX 5070 Ti में 16GB GDDR7 और 8,960 CUDA कोर है, जबकि RTX 5070 में 12GB GDDR7 और 6,144 CUDA कोर है।
यह भी पढ़ें: Free Fire भारत में फिर हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल
DLSS 4: नई AI टेक्नोलॉजी
DLSS 4 में Multi Frame Generation तकनीक है, जो एक रेंडर फ्रेम पर तीन अतिरिक्त फ्रेम बना सकती है। इससे पुराने रेंडरिंग की तुलना में फ्रेम रेट 8 गुना तक बढ़ सकता है।
RTX 50 सीरीज चिप्स के साथ मार्च में लॉन्च होंगे लैपटॉप वेरिएंट
RTX 50 सीरीज के लैपटॉप वेरिएंट मार्च 2025 में लॉन्च होंगे। इनमें भी वही आर्किटेक्चर सुधार देखने को मिलेंगे।