CMF Phone 2 Launched Soon: Nothing सब-ब्रांड CMF भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस डिवाइस का नाम CMF Phone 2 हो सकता है। इस अपकमिंग हैंडसेट को लेकर गुरुवार को ब्रांड ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र पोस्ट किया। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन के रियर कैमरा मॉड्यूल और डिजाइन का खुलासा हो गया है। टीजर में फोन के बैक में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है, जो वर्टिकल शेप्ड में होगा।
इसके अलावा कई ऑनलाइन लीक प्लेटफॉर्म के जरिए फोन के अन्य फीचर्स से भी पर्दा उठ गया है। यह फोन मिड रेंज सेगमेंट में जल्द ही एंट्री करेगा। आइए तब तक फोन की सामने आई डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
ये भी पढ़े-ः 108MP कैमरे वाला Honor 400 Lite लॉन्च: 12GB रैम और AI Translate समेत ढेरों एडवांस फीचर्स से लैस, जानें कीमत
CMF Phone 2 जल्द होगा लॉन्च
CMF By Nothing ने X पर अपने आगामी स्मार्टफोन का टीज़र पोस्ट किया है। इस टीजर में "coming soon" टैग है। इस टीजर फोटो में फोन के रियर पैनल को CMF के सिग्नेचर ऑरेंज कलर में दिखाया गया है, जिसमें सिंगल कैमरा सेटअप है, जो CMF Phone 1 के ड्यूल कैमरा सिस्टम से अलग है। कैमरा सेंसर को रियर पैनल में वर्टिकल तरीके से रखा गया है, और फ्लैश को सेंसर के नीचे सेट किया गया है।
In search of the perfect shot.
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) April 3, 2025
Coming soon. pic.twitter.com/tEbBVUB6UX
पोस्ट में स्मार्टफोन के नाम या लॉन्च डेट का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से चल रही अटकलों के अनुसार, CMF Phone 2 जल्द ही डेब्यू कर सकता है। इसके अलावा, Flipkart पर आगामी CMF स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। इसमें फोन के कैमरा मॉड्यूल को “in search of the perfect shot” टैगलाइन के साथ दिखाया गया है। लिस्टिंग से यह पुष्टि होती है कि नया फोन ऑनलाइन मार्केटप्लेस के माध्यम से बेचा जाएगा।
CMF Phone 1 की खासियत
Nothing सब-ब्रांड सीएमएफ का CMF Phone 1 पहला स्मार्टफोन था, जिसे पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत ₹15,999 थी (6GB + 128GB मॉडल के लिए)। इसमें 6.7-इंच का Full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED LTPS डिस्प्ले, जिसमें 120Hz का एडैप्टिव रिफ्रेश रेट था। यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB तक RAM के साथ जुड़ा हुआ था।
इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी Sony सेंसर और एक पोर्ट्रेट सेंसर था।वहीं, 5,000mAh बैटरी, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़े-ः Garmin Instinct 3 लॉन्च: फुल चार्ज में 24 दिनों तक चलेगी ये रग्ड स्मार्टवॉच, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
CMF Phone 2 की भारत में कीमत
CMF Phone 2 को भारत में पिछले मॉडल CMF Phone 1 के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसलिए उम्मीद है कि ब्रांड के नए CMF Phone 2 की कीमत CMF Phone 1 के समान हो सकती है, यानी ₹15,999 से शुरू हो सकती है।