Logo
Jio Recharge Plan list: यहां हम जियो के प्रीपेड प्लान 2025 की फुल लिस्ट लेकर आएं है, जिसमें हर बजट और डेटा जरूरत के हिसाब से प्रीपेड प्लान शामिल है।

Complete Reliance Jio prepaid plan list for 2025: Reliance Jio भारतीय टेलिकॉम बाजार में प्रमुख स्थान बनाए हुए है, जो अपने यूजर्स के अलग-अलग बजट और डेटा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के प्रीपेड प्लान पेश करता है। चाहे आप हाई-स्पीड 5G कनेक्टिविटी, बंडल OTT सब्सक्रिप्शन या किफ़ायती डेटा प्लान की तलाश कर रहे हों, Jio के लाइनअप में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। ऐस में हम यहाँ 2025 में उपलब्ध Jio सभी प्रीपेड प्लान के बारें में डिटेल से बता रहे हैं। 

1GB/दिन प्लान्स: सिर्फ कॉलिंग वाले प्लान 
जो लोग इंटरनेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते, उनके लिए 1GB/दिन वाले प्लान्स सही हैं। ये प्लान्स सस्ते होते हैं और 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS देते हैं।

Rs 209: 22 दिन के लिए 22GB डेटा मिलता है। इसमें JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।
Rs 249: 28 दिन के लिए 28GB डेटा मिलता है। इसमें वही सब्सक्रिप्शन मिलती है जो Rs 209 में होती है।

1.5GB/दिन प्लान्स: ज्यादा डेटा और ज्यादा वैल्यू वाले प्लान 
यदि आप वीडियो स्ट्रीमिंग या फिर अधिक ऑनलाइन काम करते हैं, तो ऐसे यूजर्स के लिए 1.5GB प्रति दिन वाले प्लान्स आदर्श हैं। यह प्लान्स सस्ते होते हुए भी काफी डेटा देते हैं।

Rs 319: 1 महीने तक वैध, जिसमें एक महीने के लिए डेटा मिलता है।
Rs 579: 56 दिन के लिए 84GB डेटा और JioSaavn Pro का एक्सेस।
Rs 799: 84 दिन के लिए 126GB डेटा और कुछ अतिरिक्त फायदे मिलते हैं।

ये भी पढ़ेः- Xiaomi भारत में ला रहा अल्ट्रा-स्लिम पावर बैंक: 5000mAh बैटरी, 20W फास्ट चार्जिंग और 9 लेयर सेफ्टी से होगा लैस

2GB/दिन प्लान्स: बिंज-वॉचिंग और गेमिंग के लिए
अगर आप वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं या गेमिंग करते हैं, तो 2GB/दिन वाले प्लान्स आपके लिए सही हैं। ये प्लान्स ज्यादा डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।

Rs 198: 14 दिन के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा और JioSaavn Pro।
Rs 349: 28 दिन के लिए JioTV और JioCloud।
Rs 448: 28 दिन के लिए 12 OTT ऐप्स (SonyLIV, ZEE5 आदि) का एक्सेस।
Rs 949: 3 महीने के लिए Disney+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी।
Rs 1,299: Netflix Mobile के साथ 84 दिनों के लिए।

2.5GB/दिन प्लान्स: ज्यादा डेटा की जरूरत रखने वालों के लिए
2.5GB प्रति दिन वाला वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें अधिक डेटा की जरूरत होती है। यह प्रीपेड प्लान यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान करते हैं।

Rs 399: 28 दिन की वैद्यता के साथ पूरे पैक पर 70GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा।
Rs 3,999:  3,599 रुपए की कीमत वाला यह प्लान 1 साल के लिए 1TB डेटा और FanCode सब्सक्रिप्शन (खेल प्रेमियों के लिए) प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेः- डिलीट हो गए WhatsApp चैट्स:? यहां जानें कैसे करें उन्हें फिर से Recover

3GB/दिन प्लान्स: अधिक डेटा यूज़र्स के लिए
जो यूजर्स लगातार ऑनलाइन रहते हैं, उनके लिए 3GB/दिन वाले प्लान्स आदर्श होते हैं। ये प्लान्स वीडियो कॉल्स, गेमिंग और भारी इंटरनेट उपयोग के लिए सही हैं।

Rs 449: 28 दिन के लिए 5G डेटा और Jio ऐप्स का एक्सेस।
Rs 1,799: इस प्लान में Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

किफायती Jio प्रीपेड पैक्स
ये प्लान्स उन लोगों के लिए हैं जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन कॉलिंग और थोड़ी बहुत डेटा की जरूरत होती है।

Rs 189: 28 दिन के लिए 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS।
Rs 479: 84 दिन के लिए 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1,000 SMS।
Rs 1,899: 336 दिन के लिए 24GB डेटा और 3,600 SMS।

Jio Freedom plans: 
Jio का Freedom प्लान 30 दिनों के लिए 3GB/दिन डेटा देता है, वो भी बिना किसी दैनिक डेटा लिमिट के। इस प्लान की कीमत 355 रुपए है। 

True Unlimited Upgrade Packs
Jio के True Unlimited Upgrade Packs से यूजर्स अब छोटे प्लान्स पर भी अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं।

Rs 51 पैक: यह प्लान 1.5GB/दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें पूरे पैक पर 3GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
Rs 101 पैक: 6GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G। यह 1GB/दिन और 1.5GB/दिन के प्लान्स के लिए है।
Rs 151 पैक: 9GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G। यह 1.5GB/दिन के प्लान्स के लिए है जिनकी वैधता 2-3 महीने के बीच है।

यह जानकारी आपको 2025 में Jio के सभी प्रीपेड प्लान्स के बारे में सरल और स्पष्ट तरीके से मदद करती है, ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से सबसे बेहतर प्लान चुन सकें।

5379487