Realme GT 6 smartphone launched in India Confirmed: टेक बाजार में रियलमी अपने लेटेस्ट फोन Realme GT 6 को लेकर काफी समय से चर्चा में था। लेकिन कंपनी ने इन सभी अफवाहों को खत्म करते हुए फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। अब कंपनी ने ऑफिशियली तौर पर फोन की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी हैं। यह फोन भारत समेत इटली, इंडोनेशिया, स्पेन, थाईलैंड, मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपींस, ब्राज़ील, पोलैंड, तुर्की, सऊदी अरब और अन्य देशों के बाज़ारों में इस महीने के आखिरी सप्ताह में दस्तक देगा।
Realme GT 6 इस तारीख को होगा लॉन्च
रियलमी अपने अपकिंग फोन Realme GT 6 को भारत समेत अन्य देशों में 20 जून को लॉन्च करने जा रहा है। आपको बता दें, Realme लगातार चीनी मार्केट में Realme GT-सीरीज़ के फ्लैगशिप फ़ोन लॉन्च कर रहा है। हालाँकि, ग्लोबली मार्केट में सभी GT-ब्रांडेड फ्लैगशिप को रिलीज नहीं किया गया है। कंपनी का GT 5 Pro स्मार्टफोन, जो दिसंबर 2023 में चीन में लॉन्च हुआ था। यह सिर्फ घरेलू बाज़ार तक ही सीमित रहा है।
ग्लोबल मार्केट के लिए आखिरी GT-सीरीज फोन Realme GT 3 था, जिसे जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। भारत में, आखिरी GT-सीरीज फोन Realme GT Neo 3T था, जिसे सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। फिर भी, Realme GT 6 के लॉन्च के साथ, ब्रांड अब Realme GT सीरीज को व्यापक बाजारों में वापस ला रहा है।
Realme GT 6 के संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत
Realme ने अभी तक ग्लोबल Realme GT 6 के स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की है। हालाँकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है। इसके अलावा यह फोन Realme GT 6 के समान होने की उम्मीद है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। डिवाइस में कई AI-संचालित फोटोग्राफी फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े-ः AOC ने बजट-फ्रैंडली गेमिंग मॉनिटर किया लॉन्च: 23.8-इंच स्क्रीन के साथ 1080p डिस्प्ले भी; जानें कीमत
Realme GT 6 की कीमत Snapdragon 7+ Gen 3 संचालित Realme GT 6T से अधिक होगी, जिसकी कीमत 30,999 रुपये से 39,999 रुपये के बीच है। ऑफ़र के साथ, इसे 24,999 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। GT 6 की शुरुआती कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है।