Logo
Edifier W830NB headphones launched: एडिफायर ने ग्लोबली मार्केट में अपने नए W830NB headphone को लॉन्च कर दिया है। ये हेडफोन 94 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 45dB हाइब्रिड ANC के साथ आते है।

Edifier W830NB headphones launched: एडिफायर ने अपने लेटेस्ट हेडफोन Edifier W830NB headphone को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये हेडफोन  40mm ड्राइवर और LDAC हाई-डेफ़िनेशन ऑडियो को सपोर्ट करते है। यहां हम इन लेटेस्ट हेडफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Edifier W830NB headphone की विशेषताएँ:
W830NB LDAC हाई-डेफ़िनेशन ऑडियो को सपोर्ट करता है। इनमें 40mm ड्राइवर के साथ 20 Hz से 40 kHz तक साउंड की वाइड रेंज मिलती है। ये हेडफ़ोन हल्के हैं, जिनका वज़न सिर्फ़ 9.42 औंस (267 ग्राम) है, और लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान आराम के लिए सॉफ्ट ईयर पैड और एडजस्टेबल हेडबैंड के साथ आते हैं।

इनमें बेहतर हाइब्रिड ANC तकनीक है जो शोर को -45dB तक कम करती है, जो पिछले मॉडल की तुलना में 18% बेहतर है। यूजर्स अपने अनुसार बड्स के नॉइज़ कैंसलेशन, मीडियम नॉइज़ कैंसलेशन, विंड रिडक्शन और एम्बिएंट साउंड जैसे विभिन्न मोड के बीच स्विच कर सकते हैं। DNN (डीप न्यूरल नेटवर्क) बैकग्राउंड शोर को कम करके क्लीयर वॉयस कॉल सुनिश्चित करते है।

ये भी पढ़ेः- कम दाम-दमदार फीर्चस के साथ Acer लाया 4 धांसू टीवी: 4K रिज़ॉल्यूशन के साथ मिलेगा 24W आउटपुट ऑडियो; जानें कीमत 

W830NB बड्स अलग-अलग गतिविधियों के लिए कई मोड प्रदान करता है। गेम मोड में लो लेंटेसी है, जो ऑन-स्क्रीन एक्शन के साथ ऑडियो सिंक सुनिश्चित करता है। स्थानिक ध्वनि मोड एक सराउंड साउंड इफ़ेक्ट प्रदान करता है, जो सुनने के अनुभव को बढ़ाता है।  एडिफ़ायर W830NB एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) बंद होने पर 94 घंटे तक और ANC चालू होने पर 54 घंटे तक प्लेबैक प्रदान करता है। इसका मतलब है कि आप उन्हें बार-बार रिचार्ज किए बिना लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए, W830NB ब्लूटूथ 5.4 का उपयोग करता है, जो डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह ज़रूरत पड़ने पर वायर्ड उपयोग के लिए USB-C केबल के साथ भी आता है।

Edifier W830NB headphone की कीमत और उपलब्धता
एडिफ़ायर ने W830NB हेडफ़ोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रे और सैंड व्हाइट में पेश किया हैं। इन्हें Amazon पर $79.99 ( लगभग 6,685 रुपए) में खरीदा जा सकता है, जिस पर वर्तमान में 20% की छूट उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेः- Realme Watch S2 की लॉन्च डेट कंफर्म: ChatGPT AI वॉयस असिस्टेंट के साथ जल्द होगी दस्तक; जानें फीचर 

5379487