Logo
Flipkart Big Bachat Days Sale 2025: फ्लिपकार्ट ने साल 2025 की शुरुआत अपने "बिग बचत डेज़" सेल के साथ की है, जो 1 से 5 जनवरी तक चलेगी। सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट्स और डील्स मिल रही हैं।

Flipkart Big Bachat Days Sale 2025: दिग्गज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के न्यू सेलिब्रेशन को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए साल 2025 में शानदार सेल लेकर आया है। फ्लिपकार्ट ने साल 2025 की शुरुआत अपने "बिग बचत डेज़" सेल के साथ की है, जो 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 5 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट्स और डील्स मिल रही हैं। यहाँ कुछ प्रमुख ऑफ़र्स के बारें में डिटेल से बता रहे है। आइए जानें.. 

Apple iPhone 16 Series:
सबसे बेहतरीन डील में से एक Apple की iPhone 16 सीरीज़ है। ग्राहक चुनिंदा मॉडल पर ₹7,000 तक के कैशबैक या कूपन छूट का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही UPI ट्रांजेक्शन पर ₹2,000 की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। एप्पल की लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज का मॉडल iPhone 16 Pro Max (256GB) ₹137,900 में उपलब्ध है, जबकि इसका लॉन्चिंग प्राइस ₹144,900 है। 

ये भी पढ़ेः- BSNL की सेवाएं फिर पड़ी ठप: 1 जनवरी के बाद फिर से हो रही नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड की दिक्कत; जानें कारण

इसी तरह, iPhone 16 Pro के 128GB वाले मॉडल की कीमत सेल के दौरान ₹112,900 है, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत ₹119,900 है। वहीं, iPhone 16 Plus (128GB) और iPhone 16 (128GB) खरीदने वाले खरीदार UPI पेमेंट पर ₹5,000 और ₹2,000 की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। डील को और भी बेहतर बनाने के लिए, Flipkart ICICI बैंक कार्डधारकों के लिए इन मॉडलों पर छह महीने तक की बिना ब्याज वाली EMI की पेशकश कर रहा है।

Google Pixel 9 Series:
Google की Pixel 9 सीरीज़ इस सेल का एक और मुख्य आकर्षण है, जिसमें HDFC बैंक कार्ड के साथ चुनिंदा मॉडलों पर ₹10,000 तक की छूट दी जा रही है। Pixel 9 Pro Fold (256GB) हैंडसेट की मूल कीमत ₹172,999 है, जिसे यूजर्स सेल के दौरान पूरे ₹10,000 तक की छूट के साथ खरीद सकते है।

ये भी पढ़ेः- Airtel का सस्ता न्यू ईयर प्लान: ₹219 में 30 दिन की वैधता, अनलिमिटेड कॉल्स और ₹5 का टॉकटाइम भी!

साथ ही Pixel 9 Pro XL (256GB) और Pixel 9 Pro (256GB) पर भी ₹4,000 की छूट मिल रही है। इसके अलावा, खरीदार Google चार्जर या नथिंग केबल जैसी एक्सेसरीज़ पर ₹100 की छूट पा सकते हैं। अतिरिक्त सुविधा के लिए, Flipkart HDFC बैंक कार्डधारकों के लिए इन डिवाइस पर 24 महीने तक नो-इंटरेस्ट EMI विकल्प भी है।।

Samsung Galaxy Z series:
सैमसंग के दीवाने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 पर डील का बेसब्री से इंतजार कर सकते हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 (256GB), जिसकी लॉन्च कीमत ₹164,999 है, ₹12,500 बैंक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसी तरह, गैलेक्सी Z फ्लिप 6 (256GB) पर ₹11,000 की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत ₹109,999 से कम हो गई है। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड का इस्तेमाल करने वाले खरीदार नौ महीने तक की बिना ब्याज वाली EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।

अन्य ब्रांड्स:
इन फ्लैगशिप मॉडल के अलावा, फ्लिपकार्ट की "बिग बचत डेज़" सेल में मोटोरोला, शाओमी, वीवो, ओप्पो और नथिंग सहित अन्य लोकप्रिय ब्रांड के स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। रेडमी नोट 14 सीरीज़ जैसे नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन भी प्रमोशन का हिस्सा हैं, जो उपभोक्ताओं को हर बजट में कई तरह के विकल्प प्रदान करते हैं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट बैंक ऑफ़र्स, कूपन सेविंग्स और फ्लेक्सिबल EMI प्लान्स भी दे रहा है, जिससे ये डील्स और भी आकर्षक बन जाती हैं।

5379487