Logo
गूगल मैप यूज करने वाले यूजर्स के लिए गूगल ने एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर को एक्सिस करते ही आप अपने फोन के लॉक होने पर भी रास्ते को देख सकते हैं। 

Google Map में गूगल लगातर अपडेट कर रहा है। इन अपडेट्स से यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। इस फीचर का नाम Glanceable directions है। इस फीचर से यूजर्स का काम और आसान हो जाएगा। इस फीचर से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन लॉक होने पर भी बार-बार देख पाएंगे। इसमें यूजर्स को अनुमानित आगमन समय (ETA) भी दिखेगा। इस फीचर की डिटेल जानिए 

काम आसान करेगा नया फीचर
जो फीचर पेश किया गया है उसका नाम Glanceable directions है। इसमें डायरेक्शन देखने को लिए फोन को अनलॉक करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि, सभी जानकारी बिना लॉक खोले ही दिखेगी। इसमें रियल टाइम अपडेट्स, अनुमानित आगमन समय (ETA), अपकमिंग टर्न की सुविधा मिलेगी। इस फीचर को पेश करने के पीछे गूगल का मकसद यूजर्स के नेविगेशन के अनुभव को बेहतर करना है।

अपडेट के मुख्य फीचर्स
Glanceable directions फीचर से यूजर्स को यात्रा के दौरान रियल टाइम इन्फोर्मेशन मिलती है। वहीं, इसमें नेविगेशन और ओवरव्यू को यात्रा के दौरान मॉनिटर किया जा सकता है। जबकि यूजर्स के द्वारा मैप में डाली गई डेस्टिनेशन के अनुसार यह नेविगेशन दिखाता है।

इन कैसे इनेबल करें ये फीचर 
स्टेप 1- सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप ओपन करें।

स्टेप 2- राइट कॉर्नर में प्रोफाइल आईकन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- इसके बाद सेटिंग पर टैप करना है।

स्टेप 4- स्क्रॉल करने के बाद Navigation settings में आ जाना है।

स्टेप 5- यहां Glanceable directions ऑप्शन दिखेगा। जिसे ऑन कर देना है।


 

5379487