Logo
Google जल्द ही अपने नए Pixel 9a स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं।

Google Pixel 9a Launch Date: Google का अगला मिड-रेंज स्मार्टफोन Pixel 9a जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है। नए लीक से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का पता चला है, जो इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। Pixel 8a सीरीज के मुकाबले Pixel 9a में कई बड़े बदलाव और सुधार देखने को मिल सकते हैं। आइए इसके बारे में अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Pixel 9a के संभावित फीचर्स
इस आगामी स्मार्टफोन में 6.3-इंच का FHD+ OLED HDR डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगा। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा।

यह डिवाइस Google का लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसमें Titan M2 सिक्योरिटी चिप होगी। स्मार्टफोन Android 15 के साथ 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Realme Neo7 लॉन्च, जानें कीमत

कैमरे की बात करें, तो Google Pixel 9a में फोटोग्राफी के लिए आपको OIS के साथ 48MP Samsung GN8 सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड Sony IMX712 सेंसर मिलेगा। ये कैमरे 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा (96.5° अल्ट्रा-वाइड लेंस) हो सकता है।

Google Pixel 9a में 23W फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है और इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी। फोन डुअल सिम (नैनो+eSIM) के साथ आ सकता है और इसमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, और USB Type-C 3.2 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: POCO X7 की जल्द होगी धमाकेदार एंट्री, Geekbench हुआ लिस्ट, सामने आए Specifications

Google Pixel 9a की संभावित कीमत और लॉन्च डेट
Pixel 9a की शुरुआती कीमत USD 499 (लगभग 42,335 रुपए) होने की संभावना है। इस मार्च 2025 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और यह  Obsidian, Porcelain, Iris और Peony जैसे कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

5379487