Logo
Google Pixel Watch 3 specifications leaked: गूगल अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टवॉच Pixel Watch 3 पर काम कर रहा है। ये वॉच दो साइज वेरिएंट में जल्द ही दस्तक दे सकती हैं।

Google Pixel Watch 3 specifications leaked: Google अपने नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टवॉच Pixel Watch 3 पर काम कर रहा है। इस लेटेस्ट वॉच को लेकर एक लीक में दावा किया गया है कि ब्रांड इसे डिस्प्ले, बैटरी लाइफ और बहुत सारे अन्य स्पेसिफिकेशन में अपग्रेडशन के साथ लॉन्च करेगा। यहां हम आपको इस अपकमिंग वॉच के स्पेसिफिकेशन के बारें में बता रहे हैं। 

Google Pixel Watch 3: क्या हैं नए अपग्रेड?
सूत्रों ने AndroidAuthority के साथ जानकारी साझा की, जिससे हमें Pixel Watch 3 की झलक मिली। शुरुआती अफवाहों से पता चला कि स्मार्टवॉच दो साइज वेरिएंट में आएगी, जिसकी पुष्टि इस लीक में भी हुई है। स्मार्ट वियरेबल 41mm और 45mm साइज में आता है। ये दो डिस्प्ले साइज सेलुलर और WiFi दोनों ऑप्शनों पर उपलब्ध होंगे। बड़े वर्शन को Pixel Watch 3 XL कहा जा सकता है।

बेस Pixel Watch के कई यूज़र्स ने डिस्प्ले और बैटरी लाइफ के बारे में शिकायत की थी। हालाँकि, Pixel Watch 3 पतले बेजेल के साथ इस समस्या का समाधान कर सकता है। इसमें डायमेंशन केवल 4.5 मिमी है जबकि पूर्ववर्ती घड़ी में इसकी तुलना में 5.5 मिमी का डायमेंशन था। इसके अलावा, स्क्रीन को 2000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिल रही है। बता दें, कि Pixel Watch 2 में केवल 1,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस थी।

पिछली रिपोर्टों के मुताबिक,  स्मार्टवॉच ने FCC सर्टिफिकेशन को भी पास कर लिया है। UWB के साथ, नेक्स्ट जनरेशन की Pixel Watch 3 फाइंड माई डिवाइस का सपोर्ट करती है। इसके अलावा Google इस लेटेस्ट वॉच को 3 कलर ऑप्शन में पेश करेगा। इसमें सिल्वर, ब्लैक, गोल्ड केस ऑप्शन शामिल है। 

ये भी पढ़ेः- Vivo Y18t जल्द होगा लॉन्च: मिड रेंज में मिलेंगे जबरदस्त फीचर; BIS सर्टिफिकेशन से मिली मंजूरी 

5379487