Logo
Realme 13 Series: रियलमी ने अपनी धांसू फोन Realme 13 Series को लॉन्च कर दिया है। ये फोन 26GB तक रैम और OLED AI डिस्प्ले के साथ आते है।

Realme 13 Series launch: रियलमी ने भारतीय मार्केट में अपनी धांसू फोन Realme 13 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 13 5G और Realme 13+ 5G शामिल है। यदि आप अपने लिए एक हेवी गेमिंग के लिए एक बढ़िय़ा फोन तलाश रहे हैं तो रियलमी के ये नए हैंडसेट आपकी इन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये फोन सेग्मेंट के सबसे फास्टेस्ट प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 Energy से लैस है, जो 750k से ज्यादा AnTuTu स्कोर के साथ आते हैं। यदि आप इन फोन को लेने का मन बना रहे हैं, तो एक बार इनकी कीमतऔर स्पेक्स पर भी नजर डाल लें। 

Realme 13 Series: खासियत 
Realme के इन लेटेस्ट फोन को सेगमेंट के सबसे तेज प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ पेश किया गया हैं, जो 750k से ज्यादा AnTuTu स्कोर के साथ आते हैं। इन डिवाइस को 120hz रिफ्रेश रेट और OLED AI आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। साथ फोन में स्पीडवेव टेक्स्टर की सुविधा भी मिलती है।

ये भी पढ़े- Reliance Jio 448 Plan launch: 13 OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन, डेली 2जीबी डेटा समेत मिलेंगे ये फायदें; देखें डिटेल   

हेवी गेमिंग के लिए मॉन्स्टर बैटरी वाला फोन
रियलमी का कहना है कि Realme 13 5G सीरीज के फोन हेवी गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। रियलमी 13 फोन में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं Realme 13+ 5G फोन में 80W के अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट का मिलता है।  

ये भी पढ़ेः- Tecno का आईफोन जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन Spark Go 1 लॉन्च, इसमें 8GB रैम, 5000mAh बैटरी; कीमत मात्र ₹7,299 

सुपरमैसिव स्टोरेज के साथ फोन में लो लैगिंग भी 
Realme 13 5G सीरीज को 256GB सुपरमैसिव स्टोरेज के साथ और 12GB तक की रैम के साथ पेश किया गया है। अधिक रैम के साथ अब गेमिंग वाले यूजर्स को लैग की परेशानी होगी। 

फोन में मिलेगा शार्पर इमेज कैप्चरिंग कैमरा
Realme 13 5G Series में कैमरा स्पेक्स बेहद खास है। ये फोन रियलमी के पहले सेगमेंट फोन है जिन्हें Sony LYT- 600 50MP OIS कैमरे के साथ पेश किया गया है। डिवाइस में पावरफुल चिपसेट के साथ शार्पर इमेज क्लिक करने में मदद मिलेगी। वहीं यूजर्स को सेल्फी लेने के लिए इन फोन में 16 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

ये भी पढ़ेः-  Garmin Enduro 3 लॉन्च: 90 दिनों तक की बैटरी, अल्ट्रा-परफॉर्मेंस GPS समेत मिलेगा दमदार डिज़ाइन; देखें कीमत 

Realme 13 5G : कीमत 
ब्रांड ने Realme 13 5G फोन को 2 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को 19,999 रुपए में पेश किया गया है। ये फोन दो कलर ऑप्शन-  Speed Green और Dark Purple में आता है। खास बात है कि इस फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर आपको 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट और 2000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 

Realme 13+ 5G: कीमत 
दूसरी ओर, Realme 13 प्लस 5जी को तीन कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत, 22,999 रुपए, 8GB+256GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपए और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- Victory Gold, Speed Green और Dark Purple कलर में उपलब्ध है। इस फोन को प्री सेल के तहत खरीदने पर यूजर्स को 1500 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट और 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। 

5379487